प्रथम ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन धर्मशाला मेंः बिक्रम सिंह

प्रथम ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन धर्मशाला मेंः बिक्रम सिंह

लगभग 48500 औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं जिनमे लगभग 3200 करोड़ का निवेश
***********************************************************
हि०प्र०——— उद्योग मंत्री श्री विक्रम सिंह नई दिल्ली में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2018 में हिमाचल राज्य दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए ।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जून, 2019 में प्रथम ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन जिला काँगड़ा के धर्मशाला में किया जा रहा है जिसमे प्रदेश को एक आदर्श निवेश स्थली के रूप में निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि शासन तक सहज पहुंच, पारदर्शी कार्यप्रणाली, बेहतरीन कानून व्यवस्था, भयमुक्त वातावरण व निर्वाध तथा गुणवत्ता युक्त बिजली की आपूर्ति प्रदेश के वो अतिरिक्त शक्ति बिंदु हैं जो कि निवेश को आकर्षित करने में सहायक हैं ।

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगभग 48500 औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं जिनमे लगभग 3200 करोड़ का निवेश हुआ है तथा 4 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला है इन उद्योगों में लगभग 11 प्रतिशत उद्योग सूक्ष्म लघु व माध्यम उद्योग हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार न केवल उद्योग बल्कि सेवा क्षेत्र को भी सशक्त करने हेतु प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र का राज्य सकल घरेलु उत्पाद में योगदान 5.9 से बढ़कर 44 प्रतिशत हो गया है उन्होंने कहा कि उद्योग सेवा क्षेत्र व व्यवसाय में निवेश को सरल व सस्ता करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा स्वावलम्बन तथा आजीविका योजनाएं शुरू की गयी हैं जिससे उद्यमिता विकास व स्वरोजगार के अवसर यवाओं को मिल रहे हैं ।

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश में 8 इनक्यूबेटर स्थापित किये गए हैं जिनमे 40 युवाओं के व्यावसायिक विचारों को बाजार में लाने हेतु प्रोटो टाइप तैयार करने के लिए हर प्रकार की सहायता दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि इसमें से लगभग 8 स्टार्टअप ने अपने उत्पाद मार्किट में लांच कर दिए हैं। प्रधानमंत्री द्वारा लांच की गयी स्टार्टअप यात्रा 14 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों के भ्रमण पर है। इस यात्रा के दौरान 922 भावी उद्यमियों ने अभी तक अपना पंजीकरण करवा लिया है।

श्री विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में जिला काँगड़ा में चन्नोर को नया औद्योगिक क्षेत्र अधिसूचित किया है जहा स्थानीय युवाओं को इकाइयां लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।

उद्योग मंत्री ने कहा कि व्यापार में सुगमता के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश ने सुधार किया है तथा गत वर्ष के 65.48 प्रतिशत के मुकाबले इस वर्ष का इम्प्लीमेंटेशन स्कोर 99.13 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए आकलन में प्रदेश को फास्ट मूविंग स्टेट्स में प्रथम स्थान मिला तथा प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है कि आने वाले समय में प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित करे।

इससे पूर्व उद्योग मंत्री ने हिमाचल पवेलियन का भी दौरा किया और प्रदर्शनियों के बारे में जानकारी ली ।

इस अवसर पर निदेशक उद्योग विभाग हंस राज शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
समारोह में हिमाचली कलाकारों द्वारा दी गयी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां का सभी ने आनंद लिया ।

इस अवसर पर मनोज कुमार एसीएस उद्योग, तिलक राज शर्मा संयुक्त निदेशक एवं निदेशक हिमाचल पवेलियन, शैलेश अग्रवाल अध्यक्ष बी.बी.एन.आई, राजेंदर गुलेरिया पूर्व अध्यक्ष सी.आई.आई. भी उपस्थित थे ।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply