तीन बीएलओ निलम्बित—‘न्याय आपके द्वार-2018‘– 76 हजार 800 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण

तीन बीएलओ निलम्बित—‘न्याय आपके द्वार-2018‘– 76 हजार 800 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर——– विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र किशनपोल के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने तीन बीएलओ को कार्य के प्रति लापरवाही के कारण निलम्बित कर दिया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र किशनपोल के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी जयपुर प्रथम श्री आशीष कुमार ने बताया कि छोटी चोपड़ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती पुष्पा भारद्वाज, श्रीमती जय श्री जैन एवं श्रीमती कविता शर्मा को बीएलओ कार्य हेतु नियुक्त किया गया था लेकिन उक्त तीनों व्याख्याताओं को आज दिनांक तक कार्यालय में बीएलओ कार्य के लिए उपस्थिति नहीं देने के कारण निलम्बित कर दिया गया है।

—-‘न्याय आपके द्वार-2018‘———-

जयपुर—– जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण में बुधवार तक उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं तहसीलदारों के स्तर पर आयोजित शिविरों में 76 हजार 873 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि उपखण्डअधिकारियाें एवं सहायक कलक्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में 6 हजार 380 एवं तहसीलदारों के स्तर पर शिविरों में 70 हजार 493 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जयपुर जिले में तहसीलदारों के स्तर पर आमेर, किशनगढ़ रेनवाल, कोटपूतली, चौमू, जयपुर, फागी, बस्सी,मौजमाबाद, विराटनगर व सांगानेर में बुधवार को आयोजित 10 राजस्व लोक अदालत शिविरों में 3 हजार 145 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

एल.आर.एक्ट 135 के तहत नामान्तकरण के 451, खाता दुरूस्ती के 265, खाता विभाजन के 113 व सीमाज्ञान के 6 प्रकरणाें का निस्तारण किया गया। इसके अलावा 613 राजस्व रिकार्ड की नकल प्रदान की गई तथा 1668 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही सीमाज्ञान के लिए 29 आवेदन भी प्राप्त किये गये।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले मेें उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलक्टर के स्तर पर बुधवार को सांभर, आमेर, कोटपूतली, बस्सी, सांगानेर, जयपुर, दूदू, फागी, विराटनगर, चौमूू, शाहपुरा व चाकसू उपखण्ड में आयोजित 11 राजस्व लोक अदालत के शिविरों में 364 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

एक्ट 53 में आपसी सहमति से विभाजन के 20 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 25 प्रकरण निस्तारित करते हुए लोगों को लाभान्वित किया गया।

एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 113, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 15, इजराय के 110, पत्थरगढ़ी के 4, नामातंरण अपील के एक, एक्ट 83, 183 व 212 आर.टी एक्ट के 74 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 137 पुराने व 227 नये प्रकरण शामिल है।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply