• August 27, 2015

तीन एमओयू पर हस्ताक्षर

तीन एमओयू पर हस्ताक्षर

जयपुर – मुख्य सचिव श्री सीएस राजन की उपस्थिति में बुधवार को यहां शासन सचिवालय में राज्य सरकार एवं गिरनार सॉफ्टवेयर लिमिटेड, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड व भारतीय उद्योग परिसंघ के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
मुख्य सचिव ने इस अवसर पर कहा कि तीनों एमओयू नवंबर माह में जयपुर में होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनर समिट को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन एमओयू के फलस्वरूप निवेशकों के लिए आवेदन करना एवं उसके बाद फोलोअप करना आसान हो जाएगा।
पहला एमओयू राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2014 के लिए नया पोर्टल विकसित करने के लिए किया गया। इस एमओयू पर आयुक्त उद्योग श्री अभय कुमार ने एवं होंडा कार इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष व निदेशक श्री रमन शर्मा तथा गिरनार सॉफ्टवेयर के निदेशक श्री अनुराग जैन ने हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के जरिए नए पोर्टल के माध्यम से सिंगल विंडो प्रणाली को मजबूत किया जाएगा और राजस्थान में निवेश करने वाले उद्यमियों की सभी समस्याओं का निस्तारण एक स्थान पर हो जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया पेपरलैस होगी। इस पोर्टल को होंडा कार लिमिटेड द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा।
दूसरा एमओयू राजस्थान सरकार-सीएसआर ( कॉरपोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी) पोर्टल सृजित करने के संदर्भ में किया गया है। यह पोर्टल राजस्थान में कॉरपोरेट जगत की सामाजिक जिम्मेदारी को बखूबी निभाने में मददगार साबित होगा। सीएसआर वेब पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सभी कॉरपोरेट को एक जगह पर सभी सुविधाएं देना होगा। यह पोर्टल ई-लर्निंग, लर्निंग मेैनेजमेंट सिस्टम, कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम, ई-टूल, क्राउड फंडिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इस एमओयू पर आयुक्त उद्योग श्री अभय कुमार और हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सलाहकार श्री सी.एस. आर मेहता और गिरनार सॉफ्टवेयर के निदेशक श्री अनुराग जैन ने हस्ताक्षर किए।
तीसरा एमओयू व्यापार करने में आसानी (इज ऑफ डूइंग बिजनेस) के लिए किया गया। इस एमओयू पर आयुक्त उद्योग श्री अभय कुमार और गिरनार सॉफ्टवेयर के निदेशक श्री अनुराग जैन एवं निदेशक एवं प्रमुख राजस्थान उद्योग परिसंघ श्री नितिन गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के अनुसार गिरनार सॉफ्टवेयर राजस्थान सरकार को तकनीक आधारित परियोजनाओं के संबंध में हल सुझाएगा तथा भारतीय उद्योग परिसंघ, गिरनार सॉफ्टवेयर के लिए सलाहकार के रूप में काम करेगा।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव लघु उद्योग श्री राजीव स्वरूप आयुक्त निवेश एवं अप्रवासी भारतीय विभाग के डॉ. समित शर्मा, श्री नीरज के पवन एवं उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply