• March 15, 2017

तीन आरोपी काबू ,4000 रूपये नगद बरामद

तीन आरोपी काबू ,4000 रूपये नगद बरामद

झज्जर/बहादुरगढ़ (क्राइम रिपोर्टर गौरव शर्मा)————-जिला झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर छीनाझपटी के मामले में 3 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।

मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि चौकी की एक टीम द्वारा चौकी एरिया में हुई छीना झपटी के मामले में तीन आरोपियों को काबू किया गया है।
1
उन्होंने बताया कि श्रवण कुमार निवासी जिला समस्तीपुर बिहार हाल किराएदार विवेकानंद नगर बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया था कि वह 11 मार्च की शाम को अपनी फैक्ट्री से तनख्वाह लेकर घर जा रहा था। तब सेक्टर 9 बाईपास पुल के पास तीन लड़कों ने जबरदस्ती उसके रुपए छीन लिए और मौका से भाग गए । जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि एसपी बी सतीश बालन द्वारा दिशा-निर्देशों के अनुसार तीन वांछित आरोपियों को काबू किया गया । चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह की टीम चौकी के इलाका में गश्त पर तैनात थी। गश्त के दौरान टीम को गुप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौका पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को काबू किया गया ।

पकड़े गए तीनों आरोपियों की पूछताछ में पहचान सूरज पुत्र दीपक निवासी महावीर पार्क बहादुरगढ़, आसिफ पुत्र मुस्तफा निवासी जिला सिवान बिहार हाल सेक्टर 6 बहादुरगढ़ तथा बबलू पुत्र सुरेंद्र निवासी जिला छपरा बिहार हाल अशोकनगर बहादुरगढ़ के तौर पर की गई।

चौकी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से उपरोक्त वारदात में छीने गए रुपयों में से 4000 रूपये नगद बरामद किए गए।

तीनों आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया । जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply