- July 12, 2015
तापी पाइपलाइन 2020 से पहले नहीं
भारत को ऊर्जा संपन्न मध्य एशिया से 10 अरब डॉलर की प्रस्तावित तापी पाइपलाइन के जरिए अगले चार-पांच साल से पहले गैस मिलने में मुश्किल हो सकती है।
इंडिया रेटिंग्स की तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (तापी) परियोजना रिपोर्ट में कहा गया है कि तापी पाइपलाइन वित्त वर्ष 2017-18 की प्रस्तावित समय सीमा तक चालू होना मुश्किल लगता है। ऐसे में भारत की घरेलू गैस और आयातित एलएनजी पर निर्भरता बनी रहेगी।