• August 26, 2015

”तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त’ रक्षाबंधन अभियान

”तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त’ रक्षाबंधन अभियान

जयपुर – प्रदेश में ”तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त’ रक्षाबंधन अभियान के तहत रक्षाबंधन के अवसर पर बहिनों को अपने भाईयों को ”तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त’ राखी बांधकर तम्बाकू का किसी भी प्रकार सेवन नहीं करने की शपथ दिलवाने के लिए ”तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त’ राखी बंधवाकर शपथ-पत्र के साथ सेल्फी लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा  सम्मानित करने के लिए अभियान को बहिनों व भाईयों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग में अभी से ही ”शपथ पत्र व सेल्फी प्राप्त हो रही है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ”तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त’ अभियान का शुभारम्भ 11 अगस्त को चूरू में किया था। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेशवासियों से इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व तंबाकू मुक्त रक्षाबंधन महापर्व के रूप में मनाने एवं बहिनों को अपने भाईयों के हाथ में राखी बांधकर उनसे किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन नहीं करने के शपथ-पत्र भरवाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
श्री राठौड़ ने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में तंबाकू के बढ़ते उपयोग पर रोकथाम के लिए जनजागरूकता विकसित करने उद्घेश्य से नवाचार आईईसी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि सभी जिला कलक्टरों को इन गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रक्षाबंधन के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा तंबाकू विक्रेताओं को रक्षा सूत्र बांधकर प्रत्येक माह की अंतिम तारीख को तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं करने का शपथ पत्र भी भरवाया जायेगा।
शपथ पत्रों का निकलेगा लक्की ड्रा
अतिरिक्त मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नीरज के पवन ने बताया कि बताया कि शपथ पत्र का प्रारूप स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा। बहिनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उपहार में उनसे तंबाकू का सेवन नहीं करने का इन शपथ पत्रों को भरवायेंगी। उन्होंने बताया कि शपथ पत्र को बहिनें डाक द्वारा निदेशक आईईसी, स्वास्थ्य भवन, तिलक मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर के पते पर भिजवायेंगी। प्रदेशभर से आये शपथ पत्रों में से लक्की ड्रा निकालकर चुनिंदा शपथ-पत्र भिजवाने वाली बहिनों को राज्यस्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा।
सेल्फी का भी निकलेगा लक्की ड्रॉ
श्री पवन ने बताया कि भाईयों से रक्षाबंधन के अवसर पर ”तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्तÓÓ राखी बंधवाकर शपथ-पत्र पर हस्ताक्षर कर सेल्फी लेकर उसे निर्धारित मेल आईडी पर भिजवाने का आग्रह किया गया है। भिजवायी गयी सभी सेल्फी को आईईसी राजस्थान के फेसबुक पेज (ह्य2ड्डह्यह्लद्ध4ड्डड्ढद्धड्ड2ड्डठ्ठञ्च4ड्डद्धशश.ष्शद्व ½ पर टैग किया जायेगा। निर्धारित मेल आईडी पर प्राप्त सेल्फी में से लक्की ड्रॉ निकालकर चुनिंदा सेल्फी भिजवाने वाले भाईयों को सम्मानित किया जायेगा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply