• November 25, 2018

तनाव मुक्त जीवन शैली में राहगीरी एक सार्थक पहल : सारवान

तनाव मुक्त जीवन शैली में राहगीरी एक सार्थक पहल : सारवान

बहादुरगढ़———-रविवार की सुबह शहर के रेलवे रोड पर राहगीरी : अपनी राहें, अपनी आजादी कार्यक्रम में सामाजिक बदलाव की दिशा के साथ ही जनहितकारी सकारात्मक संदेश के साथ बहादुरगढ़वासियों ने तनावमुक्त माहौल का आनंद लिया। शहर के रेलवे रोड पर एक बार फिर शहरवासियों ने नई उमंग व ऊर्जा के साथ युवा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व कलाकारों ने मंच सांझा किया। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों व महिलाओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। राहगीरी कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास के साथ स्वयं भागीदार बनते हुए उपस्थित युवाओं को प्रोत्साहित किया।

*राहगीरी का उद्देश्य सार्थक संदेश के साथ तनाव मुक्त माहौल देना : एडीसी*

राहगीरी कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से राहगीरी कार्यक्रम के आयोजन का मूल उद्देश्य लोगों को तनाव मुक्त माहौल प्रदान करना है। बहादुरगढ़ में राहगीरी कार्यक्रम का आनंद लोगों द्वारा बखूबी उठाया जा रहा है और सार्थक सामाजिक संदेश के साथ ही शारीरिक व मानसिक तनाव को दूर करते हुए खुशनुमा माहौल राहगीरी से मिलता है। शहरवासी खासकर युवा अब राहगीरी के कार्यकम का इंतजार करने लगे हैं यहीं राहगीरी की सफलता है।

उन्होंने कहा कि तनाव मुक्त व स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित योग करना व खेलना जरूरी है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि भारत का वल्र्ड हैपीनेस इंडेक्स में 156 देशों में 133वां स्थान है। निष्क्रिय जीवनशैली की वजह से करोड़ों लोग मोटापे, हार्ट, ब्लड प्रेशर, डाइबीटीज़ और डिप्रेशन के मरीज बन रहे हैं। ऐसे में राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से तनाव मुक्त होकर स्वास्थ्य सुधार की दिशा में भी कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

एडीसी एवं आरटीए सचिव सुशील सारवान ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक अन्य महत्वपूर्ण विषय है, हमें सड़क पर यातायात नियमों का पालन करना चाहिए साथ ही अपने परिजनों व दोस्तों को भी यातायात नियमों की पालना के लिए प्रेरित करना चाहिए।

राहगीरी कार्यक्रम में स्वच्ेछा से मंच पर गीत व संगीत की प्रस्तुति देने के लिए युवा आगे आए। काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, देश भक्ति व सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हुए मंच पर प्रस्तुति दी। बेटी स्नेहा ने लोक गीत की धुन पर थिरकते हुए सांस्कृतिक छंटा बिखेरी।

बेटियों की इस प्रकार राहगीरी कार्यक्रम में उम्दा भागीदारी से प्रफुल्लित अतिरिक्त उपायुक्त सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पूरे प्रदेश में राहगीरी कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है उसी क्रम में झज्जर जिले की उल्लेखनीय भूमिका राहगीरी के माध्यम से लोगों को सरकार व प्रशासन से जोडऩे की है।

*हॉकी व जूडा कराटे सहित अन्य खेल गतिविधियों में प्रतिभागी बने युवा :*

रविवार की सुबह रेलवे रोड पर आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में जूडो कराटे, हॉकी सहित अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। प्रशासनिक अधिकारियों ने खेल स्पर्धाओं में खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।

राहगीरी कार्यक्रम में एसडीएम जगनिवास ने कार्यक्रम केम्मुख्यातिथि एडीसी सुशील सारवान का अभिवादन करते हुए कहा कि उपायुक्त सोनल गोयल के मार्गदर्शन में बहादुरगढ़ व झज्जर शहर में प्रत्येक माह राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि आमजन जीवन मुक्त जीवन शैली की तरफ अग्रसर हो। जिला प्रशासन का यही प्रयास है कि राहगीरी कार्यक्रम से बच्चे खेल,गीत व संगीत में राहगीरी मंच का उपयोग करते हुए आगे बढ़ें।

इस अवसर पर डीएसपी भगतराम, बीडीपीओ रामफल सिंह, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन के.एस.पठानिया, एसडीओ कृषि सुनील कौशिक, एमई नप ओमदत्त, एआईपीआरओ सतीश कुमार, आरएसओ से सुधीर भारद्वाज, प्राचार्य राजबीर व कराटे कोच इशांत राठी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी व शहरवासी मौजूद रहे।
——————

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply