• January 23, 2019

डोर-टू-डोर कि ताकत से हरियाणा की बारी है —-: अशवनी दुल्हेड़ा

डोर-टू-डोर कि ताकत  से हरियाणा की बारी है —-: अशवनी दुल्हेड़ा

झज्जर (आप)——–हरियाणा में घर-घर दस्तक देने की रणनीति पर काम कर रही आम आदमी पार्टी हर लोकसभा के पदाधिकारियों को डोर-टू-डोर की ट्रेनिंग करवा रही है। ये ट्रेनिंग दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर दी गई है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।

रोहतक लोकसभा अध्यक्ष अशवनी दुल्हेड़ा ने बताया कि प्रशिक्षण के अगले दिन से ही पदाधिकारी और कार्यकर्ता बेरी विधानसभा मे डोर-टू-डोर के लिए उतर चुके है, पिछले 12 दिनों से बेरी विधानसभा के गांवों में डोर 2 डोर चल रहा है

जिन पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है वो गांवों में जाकर कम से कम 10 लोगों की एक टीम बना रहे हैं। साथ ही इन टीमों को मोटिवेट करके वैसी ही ट्रेनिंग दे रहे हैं जैसी उन्हें दिल्ली में दी गई है। इसके बाद ये टीमें समूह में आम आदमी पार्टी की टोपी लगाकर घर-घर में जा रही हैं।

ये टीमें चौराहों, नुक्कड़ और चौपालों में भी जा रही हैं और वहां लोगों से चर्चा कर रही हैं। इन टीमों को एक फॉर्म दिया गया है जिसमें कुछ प्रश्न लिखे हुए हैं। इन प्रश्नों के आधार पर ये टीमें घर-घर जाकर जनता से चर्चा कर रही हैं।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply