• August 1, 2015

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आवासीय योजना – मंत्री श्री राजपालसिंह शेखावत

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आवासीय योजना – मंत्री श्री राजपालसिंह शेखावत

जयपुर – देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के प्रति अगाध श्रद्धा भाव व्यक्त करते हुए उनकी याद को चिरस्मरणीय बनाने के लिहाज से कोटा शहर भी पीछे नहीं है।
पूर्व राष्ट्रपति श्री कलाम के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि स्वरूप उनके नाम पर कोटा नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने एक आवासीय योजना आरंभ की है। इसका नाम रखा गया है – डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आवासीय योजना।0001.-Kalam (1)
इसका आगाज शुक्रवार को कोटा नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री राजपालसिंह शेखावत ने किया। उन्होंने योजना को लाँच किया तथा इससे संबंधित आवेदन पुस्तिका का विमोचन किया।
इस अवसर पर कोटा नगर निगम के महापौर श्री महेश विजय एवं उपमहापौर श्रीमती सुनीता व्यास, अतिरिक्त मुख्य सचिव विभाग श्री अशोक जैन, स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक, संभागीय आयुक्त श्री औंकार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री विशाल बंसल, नगर निगम आयुक्त श्री शिवप्रसाद एम नकाते, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्रीमती सुनीता डागा, नगर विकास न्यास के सचिव डॉ. मोहनलाल यादव, उप सचिव मुरलीधर प्रतिहार एवं दीप्ति मीणा, नगर विकास न्यास की मुख्य लेखाधिकारी श्रीमती विधि शर्मा सहित नगर विकास न्यास एवं नगर निगम तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
यह आवासीय योजना कोटा के चन्द्रेसल रोड़ पर प्रस्तावित की गई है। इसमें वर्तमान में 62 भूखण्डों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply