डेंगू से बचाव और सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश

डेंगू से बचाव और सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश

महासमुंद ———- कलेक्टर श्री हिमशिखर गुप्ता ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के गतिविधियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री हिमशिखर गुप्ता ने कहा कि दुर्ग- भिलाई में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है, उस स्थिति को देखते हुए जिले में डेंगू से बचाव और उनके सुरक्षा के उपाय तत्काल किए जाए । उन्होंने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों में सुबह-शाम सूर्योदय के पहले एवं सूर्यास्त के पश्चात फागिंग कराए जाए।

ब्लीचिंग करने के भी निर्देश दिए। साथ ही पानी भराव की स्थिति नहीं रहे, कूलरों में पानी जमा नहीं हो, इसका ध्यान विशेष रूप से रखा जाए। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के उपायो के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए, ताकि आमजन इसके बचाव के लिए सजग एवं सतर्क रहें।

उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बड़ी आबादी वाले ग्राम पंचायतों को डेंगू से बचाव के लिए पूर्व सावधानी बरतने हेतु लिखित में निर्देश देवें। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी इस हेतु निर्देशित किया।

समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए पूरी गंभीरता के साथ सतर्क एवं सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालयों में बच्चें पूरे कपड़े पहनकर आए। हास्टल में रहने वाले बच्चें मच्छरदानी का उपयोग करें। इसके लिए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को विशेष रूप से निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए आम आदमी को पर्याप्त जागरूक करने की आवश्यकता है, इसके लिए नगरीय क्षेत्रों में बचाव के उपायों से संबंधित जगह-जगह फ्लैक्स, बेनर, पोस्टर लगाए, रिक्शे आदि से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराए। उन्होंने सभी एसडीएम को भी निरंतर मानिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमलों को सतत् सजग एवं जागरूक रहने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों के आसपास भी पूरी स्वच्छता, साफ-सफाई इत्यादि बरकरार रखे।

पानी इत्यादि जमा न होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखें।

समय-बीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों सहित अन्य सड़कों पर पशुओं के कारण दुर्घटनाएं होती है। इसे ध्यान में रखते हुए पशुओं को पकड़कर कांजी हाऊस में रखने सहित अन्य स्थानों पर शिफ्ट् किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कांजी हाऊस में पर्याप्त चारे, पानी आदि की व्यवस्था रखनें। इसके लिए उन्होंने सभी सीएमओ को विशेष रूप से निर्देशित किया है। इ

बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं अन्य महत्वपूर्ण पत्रों के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत विभिन्न जनपद पंचायतों को प्रदाय लक्ष्य, चिन्हांकित हितग्राही एवं उनके आवेदनों तथा अब तक की कार्रवाई की समीक्षा की और इसमें तेजी लाकर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी, एसडीएम सरायपाली सुश्री नुपुर राशि पन्ना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभिन्न विभागों जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply