- February 17, 2015
डिस्कॉम:बिछाया तारों का जाल:33 केवी की 913 किलोमीटर लाइन बिछाई
जयपुर- अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक अपने क्षेत्रधीन जिलों में 33 केवी की 913 किलोमीटर 29 मीटर विद्युत लाइन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक 33 केवी की लाइनें भीलवाड़ा सर्किल में 195 किलोमीटर 910 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 143 किलोमीटर 100 मीटर, डूंगरपुर में 118 किलोमीटर 330 मीटर, चितौडग़ढ़ सर्किल में 118 किलोमीटर 50 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 92 किलोमीटर 250 मीटर, उदयपुर सर्किल में 59 किलोमीटर 720 मीटर, प्रतापगढ़ में 56 किलोमीटर, नागौर सर्किल में 50 किलोमीटर 600 मीटर, राजसमंद सर्किल में 33 किलोमीटर 300 मीटर, सीकर सर्किल में 19 किलोमीटर 800 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 19 किलोमीटर 600 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 6 किलोमीटर 180 मीटर बिछाई गई है।