- October 10, 2018
डाक मतपत्रों की डिलीवरी हेतु डाकिया को नामित करने के निर्देश
बीजापुर——-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार डाक मतपत्रों को डाक दुवारा प्राप्त करने के संबंध में दिनांक 08 अक्टूबर 2018 को जिला निर्वाचन कार्यालय बीजापुर में श्री हेमेंद्र भुआर्य अनुविभागीय अधिकारी भैरमगढ़ एवम नोडल अधिकारी डाक मतपत्र की अध्यक्षता में उप संभागीय निरीक्षक उप डाकघर बीजापुर के साथ बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में प्रतिदिन डाकघर में प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों को रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रतिदिन अपरान्ह 03: 00 बजे एवं मतगणना दिवस में पूर्वान्ह 08:00 बजे तक डाक मतपत्रों के डिलवरी हेतु एक डाकिया को नामित करने के निर्देश दिए गए है जो प्रतिदिन डाक मतपत्रों को रिटर्निगअधिकारी के कार्यालय में जमा करेगा।
डाकिया दुवारा लाये गए डाक मतपत्रों की पावती डाकिया को प्रदान की जाएगी एवं वीडियोग्राफी किया जाना है। डाकघर बीजापुर मेंप्रतिदिन प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों का लेखा जोखा हेतु पंजी संधारण किया जायेगा।