- May 17, 2017
न०प० को स्ट्रीट लाइट रिपेयर के लिये ठीकेदार नही
झज्जर/ बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)—-सेक्टर 9 व 9ए हाउसिंग बोर्ड क्लोनी की 70 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट ख़राब होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को इसी समस्या को दूसरी बार वार्ड पार्षद जसबीर सैनी एस.डी.एम जगनिवास के पास समस्या निपटारे के लिए पहुँचे।
पार्षद जसबीर सैनी ने बताया की नगरपरिषद के अधिकारी अपना पल्ला झाड़ कह देते हैं की हम दो बार स्ट्रीट लाइट रिपेरिंग का टेंडर लगा चुके है । लेकिन किसी भी ठेकेदार ने टेंडर नहीं भरा। अब तीसरी बार हमने लाइट रिपेयर का टेंडर लगाया है।
ऑनलाइन टेंडर सिस्टम ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, सब्र का बांध टूटने की कागार पर…
सैनी ने कहा की इस ऑनलाइन टेंडर सिस्टम ने जनता की परेशानी बढा दी है। वार्ड में स्ट्रीट लाइट ख़राब होने की वजह से लोगो के सब्र का बांध अब टूट चूका है। सैनी ने प्रशासन से समस्या की समाधान कराने की मांगे रखी है।
पार्षद जसबीर सैनी ने एस.डी.एम साहब को कहा की यह हमारी अंतिम बार प्रशासन से गुहार लगाई है। यदि एक हफ्ते में हमारी स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं हुई तो वार्ड वासियो के साथ नगरपरिषद का घेराव करने से भी परहेज नहीं होगा।
अधिकारी विकास को प्राथमिकता दे…जसबीर सैनी
जनता की समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। बहाने बाजी बनाकर जनता के कामो को अटकाना गलत है। इसलिए अधिकारी अपनी कार्यशैली बदले ताकि लोगों के कार्य पूर्ण हो सके।
इस मौके पर गजेसिंह,तेजराम,भारत,लक्ष्मण,राजपाल,सुभाष पी.ए,रविंदर ,हरीश,आदि मौजूद रहे।