• August 12, 2015

टोंक रोड से सीतापुरा तक 49 दुकानें ध्वस्त

टोंक रोड से सीतापुरा तक 49 दुकानें ध्वस्त

जयपुर -जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने अजमेर रोड पर ट्रक टर्मिनल क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करने के बाद टोंक रोड से सीतापुरा आरओबी तक सड़क सीमा में आ रही 49 दुकानों एवं एक अन्य ढांचे को ध्वस्त किया। इस कार्यवाही से टोंक रोड की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य आगे बढ़ेगा जिससे आने वाले समय में लाखों लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
गौरतलब है कि रिसर्जेंट राजस्थान सम्मेलन के परिप्रेक्ष्य मेें जेडीए आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल और सचिव श्री पवन अरोड़ा ने इस क्षेत्र का पिछले दिनों व्यापक भ्रमण करने के बाद मौके पर किए अतिक्रमणों को चिन्ह्ति करने, नोटिस देने तथा समझाईश करने के बाद सभी अतिक्रमणों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे।
जेडीए द्वारा मंगलवार को जोन-8 के तहत सबसे पहले सीतापुरा में सड़क सीमा में आ रही 17 दुकानों एवं एक अन्य ढांचे को ध्वस्त किया गया। कार्यवाही के दूसरे चरण में टोंक रोड पर 32 दुकानें ध्वस्त की गई। इस कार्यवाही में 4 जेसीबी मशीनों, पॉकलेन मशीन तथा आवश्यक संसाधनों एवं श्रमिकों के साथ मध्यान्ह् पश्चात् कार्यवाही की गई।
जयपुर शहर में टोंक रोड उन महत्वपूर्ण सड़कों में शामिल है जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहनों एवं पैदल चलने वाले लोगों की आवाजाही रहती है। इस सड़क पर अतिक्रमण होने से जहॉ लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था, वहीं भीड़ के बीच निकलने की जद्दोजहद में दुर्घटनाएं भी होती रहती थी। जेडीए ने इस सड़क को चौड़ा करने तथा सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से कार्यवाही की है।
इस दौरान जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक श्री रामस्वरूप शर्मा, जोन उपायुक्त – 8 श्रीमती विनिता सिंह, अधिशाषी अभियंता सर्वश्री धमेंद्र शर्मा, प्रकाश अंबेश के साथ जेडीए अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply