टॉप 10 आतंकियों की सूची तैयार

टॉप 10 आतंकियों की सूची तैयार

गृहमंत्री का पदभार संभालने के बाद अमित शाह एक्शन मोड में आ गए हैं.

शाह ने गृहमंत्री का पद संभालने के बाद सबसे पहले, जम्मू-कश्मीर में सक्रिय टॉप 10 आतंकियों की सूची तैयार कराने का काम कराया है.

आतंकवादियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पहल .

हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल बदर जैसे आतंकी संगठनों के प्रमुख आतंकियों को शामिल किया गया है.

ये आतंकवादी जम्मू-कश्‍मीर के अलग-अलग हिस्सों में आतंक फैला रहे हैं.

गृहमंत्री की टॉप 10 लिस्ट में शामिल आतंकवादियों की सूची न्यूज18 के पास भी है. चलिए आपको बताते हैं ये आतंकी कौन-कौन हैं.

1- वसीम अहमद उर्फ ओसामा

वसीम अहमद लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी है और शोपियां डिस्ट्रिक्ट का कमांडर है.

2- रियाज अहमद नाईकू

यह हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ कमांडर है.

3- मोहम्मद अशरफ खान

मोहम्द अशरफ हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी और अनंतनाग का डिस्ट्रिक्ट कमांडर है.

4- मेहराजुद्दीन

यह भी हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी है और बारामूला डिस्ट्रिक्ट का कमांडर है.

5- डॉ. सैफुल्ला

डॉ. सैफल्ला हिज्लुब मुजाहिद्दीन से जुड़ा है और इसका काम संगठन में नए लोगों को भर्ती करने का है.

6- अरशद-उल-हक

अरशद उल हक हिजबुल का आतंकवादी है और पुलवामा का डिस्ट्रिक्ट कमांडर है.

7- हाफिज उमर

ये जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी है और पाकिस्तान का रहने वाला है.

8- जाहिद शेख

जाहिद शेख भी जैश-ए-मोहम्मद का ही आतंकवादी है.

9- जावेद अहमद मट्टू

जावेद अहमद मट्टू आतंकवादी संगठन अल बदर से जुड़ा हुआ है.

10- एजाज अहमद मिलक

सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि हिजलुब ने एजाज को कुपवाड़ा का कामांडर नियुक्त किया है.

घाटी में 286 आतंकी सक्रिय हैं, जिनमें से अधिकतर स्थानीय हैं.

आतंकियों के खिलाफ उठाए जाएंगे सख्त कदम

(न्यूज 18)

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply