• February 15, 2019

टैक्सटाइल-पोलिसी से राज्य में 50,000 नई नौकरियां पैदा होने का अनुमान

टैक्सटाइल-पोलिसी से राज्य में  50,000 नई नौकरियां पैदा होने का अनुमान

चंडीगढ़———– हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल ने बताया कि हरियाणा की टैक्सटाइल-पोलिसी से राज्य में करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश होने तथा लगभग 50,000 नई नौकरियां पैदा होने का अनुमान है। यह पोलिसी राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने बताया कि टैक्सटाइल पोलिसी में प्रदेश हित में कुछ संशोधन भी किए गए हैं। इसमें नए संशोधन के अनुसार, एंकर-यूनिटस को 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक के फिक्स्ड कैपिटल इन्वेस्टमेंट के साथ एक उद्यम के रूप में परिभाषित किया गया है, जो 1,000 या अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है। जिनमें हरियाणा निवासियों के लिए कुल अकुशल रोजगार का कम से कम 70 और कुल रोजगार का कम से कम 30 प्रतिशत होगा, वह एंकर-यूनिटस कहलाएगी। ऐसी यूनिटस दो सहायक इकाइयां लगा सकती हैं। ये सहायक इकाइयां पूरे हरियाणा में कहीं भी स्थापित की जा सकती हैं।

श्री गोयल ने बताया किया इन एंकर-यूनिटस को सी और डी ब्लॉकों में 50 करोड़ रुपये तक की 25 प्रतिशत की दर से पूंजीगत सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, टेक्सटाइल पार्कों के लिए इस पॉलिसी के तहत सभी लाभ उन इकाइयों के लिए उपलब्ध होंगे, जिन्हें पॉलिसी नोटिफिकेशन के बाद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट द्वारा लाइसेंस दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि संशोधन में यह भी प्रावधान किया गया है कि कृषि क्षेत्र में दिए गए एक औद्योगिक लाइसेंस के लिए, लाइसेंसधारी द्वारा मांगी गई राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों/विभागों द्वारा वास्तविक आधार पर आधारभूत संरचना प्रदान करने का खर्च लिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में दिए गए औद्योगिक लाइसेंस के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार एक्सटरनल- डिवलेपमैंट फीस ली जाएगी।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply