टूल रूम (एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर) का शिलान्यास

टूल रूम (एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर) का शिलान्यास

छत्तीसगढ————————केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री कलराज मिश्रा की मुख्य  आतिथ्य और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज दुर्ग जिले के औद्योगिक परिक्षेत्र बोरई के ग्राम रसमड़ा में टूल रूम (एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर) का शिलान्यास किया गया। इस सेंटर का  निर्माण 110 करोड़ रूपए की लागत से 25 एकड़ परिक्षेत्र में किया जा रहा है। यह सेंटर टेक्नोलॉजी और कौशल उन्नयन की दृष्टि से नये उद्यमियों के लिए सार्थक उपयोगी साबित होगा। इससे नये उद्योग स्थापित करने वाले तथा उद्योग के क्षेत्र में रोजगार की चाह रखने वाले युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण और उद्योग की बारिकियों को समझने में मदद मिलेगी।

शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में टूल रूम महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। इन सेंटर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग से संबंधित मशीनों तथा उद्योग संबंधी जानकारियां से उद्यमियों को प्रशिक्षित किया जाता है। मशीनों के अध्ययन तथा इससे संबंधित बारीकियों को सीखने का अवसर उद्यमियों को मिलता है। टूल रूम ऐसे उद्यमियों के लिए भी सहयोगी होता है, जो अपना उद्योग व व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी की सरकार के कार्यकाल में देश में 18 टूल रूम की स्थापना की गई थी। इसके पश्चात् प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने इस क्षेत्र को और आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने में देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और उनके विकास के लिए काफी कार्य किया जा रहा है। स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसे प्रयास इस दिशा में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान रखने वाले लोगों को आधुनिक तकनीकी प्रणाली के माध्यम से उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। पूरे देश में सबसे अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम प्रकार के उद्योगों की इकाईयां है, जिससे 14 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है। कुल मैनुफैक्चरिंग इनका हिस्सा 45 प्रतिशत है और निर्यात में 44 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है। वर्तमान में जहां विश्व में अनेक देश आर्थिक मंदी की दौर से गुजरे हैं, वहीं भारत में इन उद्योगों के परिणामस्वरूप इस तरह का संकट उत्पन्न नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को बढ़ावा देने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया को आसान और ऑनलाईन की गई है। अब कोई भी उद्यमी जो उद्योग स्थापित करना चाहता है वह ऑनलाईन के माध्यम से एक पेज का 20 बिन्दुओं की जानकारी देकर पांच मिनट में अपना पंजीयन करा सकते हैं। केवल 6 माह में ही 12 लाख से अधिक पंजीयन कर लिए गए हैं। नये उद्योग स्थापित होने के लिए उद्यमों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे उद्योग और मैनुफैक्चरिंग के क्षेत्र में क्रांति आएगी। उन्होंने यह घोषणा की कि आने वाले दो महिने के अंदर दुर्ग के उद्योग भवन में टूल रूम से संबंधित प्रशिक्षण सेंटर प्रारंभ कर लिया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की लम्बे वर्षों की मांग आज पूरा हो रही है। दुर्ग-भिलाई क्षेत्र वर्षों से औद्योगिक क्षेत्र रहा है। उद्यमियों की भविष्य और कौशल को बढ़ावा देने में इससे मदद मिलेगा। सैकड़ों उद्योगपतियों, इस क्षेत्र में रोजगार तलाश रहे युवाओं, अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को प्रशिक्षण व वृहद सुविधा उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही सतत् रूप से हजारों छोटे उद्योगों के स्थापित होने और रोजगार को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगा। इसके लिए उन्होंने भारत सरकार केन्द्रीय मंत्री श्री मिश्रा का आभार प्रकट किया।

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग का क्षेत्र अत्यंत विविध और व्यापक है। इसके माध्यम से हजारों-लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थापित होने वाले इस टूल रूम की स्थापना से उद्योग स्थापित करने वाले नये उद्यमियों को अवसर मिलेगा। नई प्रकार की तकनीकी और प्रशिक्षण के द्वारा मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने में भी मदद मिलेगी। इससे राज्य के हजारों लोग प्रशिक्षित होकर रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त कर अपने सपने को साकार कर सकेंगे। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में नये युग की शुरूवात होगी और तकनीकी शिक्षा के लिए संसाधन उपलब्ध होंगे। इससे प्रदेश में विकास को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने गांव के सरपंच की मांग पर सीसी रोड निर्माण के लिए 15 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply