- November 6, 2016
टीटीजेड के विरोध में नई दिल्ली में प्रदर्शन 21 को- अमित गुप्ता
फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)—— राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन टीटीजेड (ताज ट्रिपेजियम) जॉन में वाइट कैटेगिरी, जीएसटी एवं अन्य समस्याओं को लेकर आगामी 21 नबंवर को दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन करेगी। वहीं संगठन के विस्तार के लिए कार्य किया जा रहा है।
पूरे प्रदेश में संगठन को नगर स्तर तक जल्द गइित कर व्यापारियों की समस्याओं को उठाने का कार्य किया जाएगा। उक्त बातें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने एटा रोड स्थित होटल ग्रीन पार्क में वार्ता के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा टीटी जॉन द्वारा फिरोजाबाद, मथुरा व आगरा में वाइट कैटागिरी बनाई गई है। इसके बनने से नई उ्रोग की स्थापना व विस्तार न होने से बड़ी संख्या में आने वाले समय में इन जनपदों के युवक बेरोजगार होगें। इससे विकास व रोजगार पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।
इसके खिलाफ राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन 21 नबंवर को जंतर-मंतर दिल्ली में विशाल प्रदर्शन कर इसे हटाने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है ई-व्यापार के खिलाफ ख्ुदरा व्यापारी व्यापार बचाने के लिए सड़क से संसद तक आंदोलन करे। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि संगठन का पूरे प्रदेश में विस्तार किया जा रहा है।
नई कमेटी गठित कर व्यापारियों की समस्याओं को उठाने का कार्य किया जायेगा। युवा संगठन के प्रदेश महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि 21 नवंबर को होने वाले प्रदर्शन में नगर से लगभग ४०० व्यापारी भाग लेंगे।
अब सरकार के खिलाफ व्यापारियों की मांगों को लेकर मोर्चा खोला जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजीव जयराम, संतोष गुप्ता, जगत नारायन अग्रवाल, दयाशंकर गुप्ता, शेखर अग्रवाल थे।
विभागों की योजनाओं का कराया प्रस्तुतीकरण फिरोजाबाद—जनपद में आये हुए तीस आई.ए.एस. प्रशिक्षु अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी प्रभान्शु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पंचायती राज, स्वास्थ्य, ग्राम विकास, कृषि व राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने विभागों की योजनाओं का एक-एक कर विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आई.ए.एस. प्रशिक्षु अधिकारियों को गांव से लेकर जनपद व जनपद से लेकर प्रदेश तक की पूरी प्रशासनिक व्यवस्था को समझाया एवं अब तक अपने कार्यकाल के तमाम अनुभवों को शेयर किया । जनपद में सरकार की योजनाओं को किस प्रकार क्रियान्वयन किया जा रहा है और इन योजनाओं के द्वारा जनपद में क्या-क्या कार्य कराये गये हैं, इन सबको पावर पाइन्ट प्रजैन्टेशन की शिलाइट द्वारा दिखाया व बताया गया।
सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को अलग-अलग विभागों की ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत स्तर पर अपनाई गई संरचना को समझाया गया। उन्हें बताया गया कि ग्राम स्तर पर ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारी, सरकारी अध्यापक, लेखपाल, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाडी कार्यकत्री आदि सीधे गांव की जनता के बीच रहकर कार्य करते हैं और जिला प्रशासन की यह एक मजबूत कडी हैं।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी उदयसिंह ने राजस्व विभाग के अंतर्गत लेखपाल से लेकर तहसीलदार, एसडीएम, एडीएम, डीएम एवं अध्यक्ष राजस्व परिषद की भूमिका व उनके अधिकारों तथा खसरा, खतौनी व अन्य राजस्व अभिलेखों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।
प्रशिक्षु अधिकारियों को जनपद के आला अधिकारियों के साथ जनपद के विभिन्न ग्रामों में प्रैक्टीकल के तौर पर उपरोक्त सरकारी योजनाओं के द्वारा कराये गये कार्यों के निरीक्षण व भ्रमण कराने भी ले जाया गया है। कार्यक्रम के दौरान डीडीओ आरकेराम, डीपीआरओ यतेंद्र यादव, डीएचओ बलजीत सिंह, कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे सहित सभी एसडीएम उपस्थित रहे।