टवेरा गाड़ी सहित 6 गिरफ्तार :- कालूराम रावत, पुलिस अधीक्षक

टवेरा गाड़ी सहित  6 गिरफ्तार :- कालूराम रावत, पुलिस अधीक्षक
प्रतापगढ (राज) –   वांछित अपराधियो की धरपकड़ एवं रोकथाम अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। धोलापानी थाना के हैड कानि. अर्जुन सिंह द्वारा सूचना पर वाहन चोरी और लूट की योजना बनाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक टवेरा गाड़ी तथा उपकरण जप्त किये।  2
आज दिनांक 30.10.15 को प्रातः धोलापानी थाना के हैड कानि. अर्जुन सिंह को विष्वसनीय सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक टवेरा गाड़ी में एक गैंग आई हुई है, जो बरोल घाटा में  सड़क के किनारे वाहन चोरी और लूट की योजना बना रहे है।
उक्त सूचना पर श्री अर्जुन सिंह हैड कानि. मय पुलिस बल श्री दुर्गासिंह कानि, श्री रामलाल कानि, श्री शांतिलाल कानि, श्री महेष कुमार कानि, श्री हनुमान कानि रवाना होकर सूचित स्थान पर पहुॅंचे तो वहां पर एक टवेरा गाड़ी नम्बर त्श्र 09 न्। 2647 खड़ी थी, जिसकी आड़ में खड़े 6 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको घेरा देकर पकड़ा गया तथा उनके नाम पते मालूम किये गये तो निम्नानुसार थे:- 
1.तौफिक खान पुत्र इब्राहिम, उम्र 35 वर्ष निवासी सलम्बा, जिला नूह हरियाणा।
2.नदीम छीपा पुत्र मोहम्मद सलीम, उम्र 20 वर्ष निवासी देहली गेट, छीपा मोहल्ला, चित्तौड़गढ़।
3.आमीर सोहेल पुत्र अब्दूल हमीद, उम्र 19 वर्ष निवासी देहली गेट, छीपा मोहल्ला, चित्तौड़गढ़।
4.निजामुद्दीन पुत्र मोहम्मद उमर, निवासी गुर्जर मोहल्ला थाना कोतवाली, चित्तौड़गढ़।
5.आषीफ पुत्र फय्याज मोहम्मद, निवासी सिपाही मोहल्ला, किला रोड़ चित्तौड़गढ़।
6.फरीद मोहम्मद पुत्र सिद्दीक मोहम्मद, निवासी सिपाही मोहल्ला, किला रोड़ चित्तौड़गढ़।
उपरोक्त अभियुक्तगण से पूछताछ पर छोटीसादड़ी में डोडा चूरा गोदाम गोमाना गांव में  वाहन चोरी व लूट करने की योजना बनाना बताया। अभियुक्तगण की तलाषी पर वाहनों के ताले व दरवाजे तोड़ने व खोलने के विषेष औजार, चाकू, छुरा तथा हाॅकी इत्यादि शस्त्र और उपकरण बरामद किये गये। 
 
इस गैंग में शामिल तौफिक और नदीम द्वारा गत एक माह में चित्तौड़गढ़, फतेहनगर और शम्भुपुरा स्थान से दो बलेरो, एक क्रूजर तथा एक टेम्पो 1109 चुराना स्वीकार किया है। गिरफ्तार अपराधी तौफिक अन्तर्राज्यीय बदमाष है जो हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और यू.पी. में वारदातें कर चुका है तथा राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल और मथुरा जेल में रह चुका है।
अभियुक्तों की सूचना पर इनके सहयोगी तथा बेचे गये चोरी के वाहनों की तलाष हेतु विषेष टीम जिनमें श्री गोपीचन्द मीणा, पु.नि. थानाधिकारी अरनोद, श्री कैलाष चन्द्र पु.नि., थानाधिकारी छोटीसादड़ी व श्री उदयसिंह उप निरीक्षक, थानाधिकारी धमोतर की गठित की जाकर तलाष व जाॅंच की जा रही है।
  
 
      
 
 

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply