- October 20, 2015
झूम बराबर झूम शराबी :: देशी मदिरा की दुकानों के माध्यम से देशी-विदेशी मदिरा की बिक्री – कलेक्टर श्री एस. प्रकाश
बैकुंठपुर (छतीसग्ढ) – कलेक्टर श्री एस. प्रकाश की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला आबकारी सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के लिए व्यवस्थापन प्रणाली, देशी-विदेशी मदिरा की ड्यूटी दरें, देशी-विदेशी मदिरा दुकानों की खोलने एवं बंद करने की निर्धारित समय, प्रोसेस फीस आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कलेक्टर श्री प्रकाश ने कहा कि जिले में स्थापित देशी मदिरा की दुकानों के माध्यम से भी देशी-विदेशी मदिरा की बिक्री होनी चाहिए।
इसमें समिति के सभी सदस्यों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के बाहर यदि देशी-विदेशी मदिरा के बिक्री की जाती है तो संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। बैठक में श्री प्रकाश ने व्यवस्थापन प्रणाली में मदिरा दुकानों के समूह एवं राजस्व का निर्धारण देशी-विदेशी मदिरा दुकान अथवा समूह की लायसेंस फीस वसूली, देशी-विदेशी मदिरा समूह हेतु प्रतिभूति जमा, माहवार न्यूनतम उठाव मात्रा का निर्धारण, सीलबंद बोतलों में देशी मदिरा प्रदाय का अनुपात, शुष्क दिवस, विभिन्न प्रकार के अनुज्ञप्तियों की लायसेंस फीस का निर्धारण आदि की समीक्षा की।
बैठक में नगरपालिका चिरमिरी के चीफ हाउस गोदरीपारा, डोमनहिल, चीफ हाउस बरतुंगा, हल्दीबाड़ी, सिनेमा घर के पास बड़ा बाजार चिरमिरी और वेस्ट चिरमिरी कॉलरी पोड़ी में संचालित देशी-विदेशी दुकानों के स्थान परिवर्तन के संबंध में भी चर्चा की गई। इसी तरह नगरपंचायत खोंगापानी में संचालित देशी-विदेशी मदिरा दुकानों को नगरपंचायत खोंगापानी के अंतिम छोर में स्थानांतरित करने के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, नगरपालिक निगम चिरमिरी के महापौर श्री के.डोमरू रेड्डी, नगरपालिका बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री शैलेष शिवहरे, पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.धु्रव, जिला आबकारी अधिकारी श्री डी.आर. कुर्रे, नगर पंचायत खोंगापानी की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला चतुर्वेदी, उपध्यक्ष श्रीमती रेनू कोल, नगरपालिक निगम चिरमिरी के पार्षद सर्व श्री हरभजन सिंह, निलांचल रावल, रजत दत्ता, मनोज भोये और नगरपंचायत खोंगापानी के पार्षद श्री रामा यादव एवं श्री जगदीश मधुकर सहित समिति के सदस्य और आबकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।