- August 24, 2017
झालाना पैंथर सफारी–जिप्सी का आंवटन भी वन विभाग के जिम्मे
जयपुर——झालाना वन क्षेत्र में पैंथर सफारी हेतु आने वाले समस्त पर्यटकों की सूहलियत हेतु वन विभाग ने अनेक सख्त कदम उठाये हैं ।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक, होफ, श्री ए0के0 गोयल के निर्देश पर उप वन संरक्षक, जयपुर श्रीमती सोनल जोरिहार ने झालाना वन क्षेत्र में प्रवेश हेतु तत्काल नवीन व्यवस्थाओं के आदेश जारी किये हैं ।
झालाना में आने वाले समस्त पर्यटकों को अब प्रवेश पहचान पत्र आई0डी0 के आधार पर ही मिलेगा व टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा व अब जिप्सी का आंवटन भी रोस्टर के आधार पर विभाग ही करेगा ।
श्रीमती सोनल जोरिहार के अनुसार झालाना वन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के साथ अशोभनीय व्यवहार करने वाले जिप्सी संचालक सुमित जुनैजा का लाईसेन्स 3 माह के लिये तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है ।
श्रीमती जोरिहार के आदेश के अनुसार झालाना वन क्षेत्र में सुबह व सांय सफारी शुरू होने के एक घन्टे पहले टिकट खिड़की खुलेगी ।
उन्होंने बताया कि जो पर्यटक एडवांस बुकिगं चाहते हैं वे एक माह पहले तक एक ट््िरप में 2 जिप्सी अर्थात 12 पर्यटक के लिये बुक करा सकते हैं व इस ऑफलाईन एडवांस बुकिगं के लिये झालाना वन क्षेत्र के कार्यालय में एक रजिस्टर संधारित किया जायेगा ।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक, होफ श्री गोयल ने बताया कि विभाग द्वारा झालाना वन क्षेत्र में पैंथर सफारी हेतु आने वाले पर्यटकों की एडवांस बुकिगं करने के लिये कार्यवाही की जा रही है व इस संबध में प्रकिया पूर्ण होते ही एडवांस बुकिगं शुरू कर दी जायेगी ।