• October 25, 2015

झाड़ोल में कृषि उपज मण्डी यार्ड का लोकार्पण

झाड़ोल में कृषि उपज मण्डी यार्ड का लोकार्पण

जयपुर – गृह मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया ने किसानों को वनोपज सहित उनके द्वारा उत्पादित उपज का वाजिब दाम दिलाने के लिए कृषि उपज मण्डियों की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी तथा बेहतर बनाने पर जोर दिया है और कहा है कि इस दिशा में पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों के सर्वांगीण हित में काम करने की जरूरत है।
गृह मंत्री कटारिया ने शनिवार को उदयपुर जिले के झाड़ोल मुख्यालय पर 76 लाख की धनराशि से नवनिर्मित कृषि उपज मण्डी समिति के गौण मण्डी यार्ड के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने फीता काट कर मण्डी का उद्घाटन किया और लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। समारोह में गृह मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने कृषक साथी योजना में किसान परिवारों को 2-2 लाख रुपए सहायता राशि के चैक भी वितरित किए।
समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद श्री अर्जुनलाल मीणा ने की जबकि जिला प्रमुख श्री शांति लाल मेघवाल, उप जिला प्रमुख श्री सुन्दरलाल भाणावत, डेयरी अध्यक्ष डॉ. गीता पटेल, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल खराड़ी, समाजसेवी श्री गुणवन्त सिंह झाला, श्री तखत सिंह शक्तावत, श्री प्रमोद सामर, श्री भंवरसिंह पंवार, प्रधान, मण्डी सचिव श्री भगवान सहाय जाटव, मण्डी अध्यक्ष मगनी बाई, कृषि उपज मण्डी उपाध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच व उप सरपंच आदि विशिष्ट अतिथि थे। समारोह में गांवों से आए जन प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में किसान तथा ग्राम्य नर-नारी उपस्थित थे।
गृह मंत्री कटारिया ने ग्रामीण विकास के लिए हर स्तर पर पारदर्शिता और ईमानदारी से काम-काज पर जोर दिया और ग्रामीणों से कहा कि वे केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी पाएं तथा इनका लाभ प्राप्त करने के लिए पहल करें। इसके साथ ही अपने क्षेत्र के लोगों को भी इन योजनाओं की जानकारी दें।
उन्होंने झाड़ोल कृषि उपज मण्डी समिति का नामकरण झाला मान के नाम पर किए जाने पर मण्डी अध्यक्ष को बधाई दी और कहा कि महापुरुषों के नाम पर नामकरण किए जाने से सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण का प्रेरक संदेश संवहित होगा।
गृह मंत्री ने यूरिया की बजाय जैविक खाद के प्रयोग को बढ़ावा देने का किसानों से आह्वान किया। उन्होंने मण्डी प्रबन्धन से कहा कि मण्डी का पूरा-पूरा लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलना चाहिए, इसके लिए हरसंभव प्रयत्न किए जाने चाहिएं। उन्होंने बताया कि वनोपज के मामले में अब टीपी की कहीं कोई जरूरत नहीं है।
श्री कटारिया ने कहा कि सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का सूत्रपात किया जाएगा जिसमें ईलाज के लिए 30 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक का खर्च सरकार देगी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय सांसद अर्जुनलाल मीणा ने झाड़ोल, कोटड़ा आदि क्षेत्रों में विकास की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करने और सांसद मद से अधिकाधिक सहयोग करने का आश्वासन दिया।
जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने ग्रामीण विकास की योजनाओं तथा पेयजल प्रबन्धन के लिए जिला परिषद द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply