- January 4, 2016
झाड़ली प्लांट पर हतोत्साह कांग्रेस का धरना प्रदर्शन :- मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़
चंडीगढ़ हरियाणा के कृषि मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने झाड़ली प्लांट पर विपक्ष प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी होना बताया। आज सूचना क्रांति का दौर है और हकीकत से सब भलीभांति परिचित भी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा झाड़ली प्लांट के समक्ष धरना देकर लोगों का ध्यान असल मुद्दे से हटा रहे है।
हरियाणा से पहले दिल्ली भी इस प्लांट से अपना शेयर आंध्र प्रदेश को दे चुका है और ग्रिड सिस्टम के जरिए बाकी स्रोतों से सस्ती बिजली उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि थर्मल प्लांट में बिजली उत्पादन की लागत में कोयले की ढ़ुलाई भी महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। इसलिए सरकार कोयला खदान क्षेत्रों में ही पावर प्लांट स्थापित करने की योजनाओं पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन की रिएलोकेशन पूर्व की नीति के आधार पर ही की जा रही है।
ऐसे में किसी प्रकार के धरना प्रदर्शन का औचित्य नहीं रह जाता। बिजली आपूर्ति के संबंध में श्री धनखड़ ने कहा कि आपूर्ति का संबंध प्रदेश की अर्थव्यवस्था से होता है। हरियाणा सरकार 24 घंटे तक बिजली उपलब्ध कराने की योजना को क्रियांवित कर चुकी है।
झाड़ली प्लांट में हरियाणा की हिस्सेदारी के रि-एलोकेशन एक अस्थाई व्यवस्था है और राज्य में बिजली आपूर्ति पर इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं रहेगा। यह बात धरना देने वालों को भी पता है लेकिन जनता को गुमराह करने के लिए विपक्ष धरना दे रहा है।