• October 30, 2018

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल-को नमन—- देश की एकता व अखंडता में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता—उपायुक्त

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल-को नमन—- देश की एकता व अखंडता में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता—उपायुक्त

जिला में 11000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में जलनिकासी का कार्य पूरा
***********************************************

झज्जर —— उपायुक्त ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित मासिक संवाददाता सम्मेलन में कहा——

24 से 26 अक्टूबर तक आयोजित संगोष्ठी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विषय से संबंधित कार्यक्रम ——–

—बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, खुले में शौच मुक्त, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने व क्षमता निर्माण आदि कार्यों पर उपायुक्त को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने अनुभव सांझा करने का अवसर मिला।——-

श्रीमती सोनल गोयल ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर नमन करते हुए कहा कि देश की एकता व अखंडता में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी जयंती को देश राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाएगा।
झज्जर में भी उनकी जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन कराया जा रहा है।

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ जहांआरा बाग स्टेडियम से बुधवार की सुबह प्रात: 8 बजे रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाएंगे।

उपायुक्त ने पहली नवंबर को हरियाणा राज्य की वर्षगांठ तथा आगामी दीवाली के पर्व के लिए भी जिलावासियों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि जिला की सीमा से होकर गुजरने वाली बड़ी सडक़ परियोजना कुण्डली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस का निर्माण का भी अंतिम दौर में पहुंच गया है।

इस परियोजना का जल्द ही लोकार्पण होगा।

हरियाणा सरकार ने पहली नवंबर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन व भत्ता योजनाओं में 200 रुपए मासिक की बढ़ोतरी कर दी है। जिसके चलते जिला मे समाज कल्याण विभाग के माध्यम से पेंशन लेने वाले एक लाख से अधिक लाभपात्रों को प्रतिमाह 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान उपायुक्त ने जिला प्रशासन की गतिविधियों विशेषकर सामाजिक मूल्यों पर आधारित संवाद चौपाल, सोच पे दस्तक व नारी की चौपाल के बारे में भी जानकारी दी।

सरकारी विभागों के प्रोत्साहन के लिए चलाए जा रहे स्टार डिपार्टमेंट अवार्ड के तहत जुलाई से सितंबर माह अवधि के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर करने की भी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की एक ओर बड़ी पहल की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि जल्द ही लघु सचिवालय परिसर को आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिए नामांकित किया जाएगा।

स्वच्छता व मानव उपयोग से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं के आधार पर यह मूल्यांकन किया जाता है। उन्होंने बीते दिनों जिला में हुए जलभराव के समाधान की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 11000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में जलनिकासी का कार्य पूरा हो चुका है। जिन इलाकों में अब भी जलभराव की समस्या बनी हुई वहां पर अतिरिक्त संसाधन लगाकर निकासी का काम जारी है।

उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए बताया कि आगामी एक सप्ताह से दौरान निकासी का काम पूरा कर लिया जाएगा।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply