- April 4, 2018
जज़्बात ए कलम 17 -18 हेतु नामांकन दायरा सूची जारी
कोलकाता : वर्ष 2013 से पत्रकार / संचारकर्मियों को सम्मान भेंट करने वाला देश का सबसे बड़ा सम्मान मंच जज़्बात ए कलम का आयोजन वर्ष 2017- 2018 के लिए सामूहिक होने जा रहा है.
आयोजक पत्रकार विनायक अशोक लुनिया ने बताया की इस वर्ष सम्मान का दायरा बढ़ा दिया गया है एवं मीडिया के साथ इस वर्ष संचार का एक बेहद बड़ा विभाग फिल्म एवं कला विभाग को भी इस बार जज़्बात ए कलम सम्मान हेतु शामिल किया गया है इस जिसमे 6 श्रेणी में बेस्ट 41 अवार्ड से अवार्डेड किया जायेगा तो वहीँ समस्त नामांकित प्रतिभावान को प्रशस्ति पत्र भेंट कर आगे बेहतर करने के लिए प्रोहत्साहित किया जायेगा.
आयोजक ने नामांकन योग्य श्रेणी एवं उपश्रेणी के बारे में एक सूचि जारी किया है जिसमे प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब मीडिया, रेडियो मीडिया, फिल्म उद्योग के साथ ही कलाकार श्रेणी शामिल है जिनके उपश्रेणियों में 41 श्रेणी शामिल है
नामांकन हेतु श्रेणी एवं उपश्रेणी की सूची —
क) प्रिंट मीडिया – संपादक, पत्रकार, फोटो ग्राफर, कार्टूनिस्ट, न्यूज़ राइटर
ख) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया – संपादक, संवाददाता, न्यूज़ एडिटर, कैमरामैन, एंकर, कार्टूनिस्ट, न्यूज़ राइटर
ग) वेब मीडिया – संपादक, पत्रकार / संवाददाता, न्यूज़ एडिटर, कैमरामैन/ फोटो ग्राफर, एंकर, कार्टूनिस्ट, न्यूज़ राइटर
घ) रेडियो मीडिया – संपादक, पत्रकार, न्यूज़ राइटर, न्यूज़ रीडर, रेडियो जॉकी
ड) फिल्म उद्योग – फिल्म, शार्ट फिल्म, डायरेक्टर, प्रोडूसर, सिनेमेटोग्राफर, म्यूजिक डायरेक्टर, आर्ट डायरेक्टर, अदर क्रिएटिव डायरेक्टर
च) कलाकार – एक्टर, एक्ट्रेस, सिंगर, डांसर, इंस्टूमेंट प्लेयर, पेंटर, पोएट
यहाँ कर सकते है नामांकन
नामांकन से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए व्हाट्स एप्प करें – 8109913008 / 7067052133
या लोग इन करें – http://sachchadost.in/jazbaat-e-kalam-nomination-form/
3 श्रेणी में चयन प्रक्रिया
आयोजक ने बताया की नामांकन के बाद अवार्डी का चयन की 3 श्रेणी होती है जिसमे देश भर के 5 राज्यों से समस्त अवार्ड श्रेणी के जानकर 5 निर्णायकों के द्वारा पूर्ण रूप से गोपनीय स्तर पर चयन होता है.
नामांकन की अंतिम तिथि – 1 मई 2018
विनायक अशोक लुनिया
8109913008