• July 11, 2017

जैसलमेर अभियान- ‘‘ एक घर-एक पेड़ ‘‘–मरूधरा को हरा-भरा बनावें

जैसलमेर अभियान- ‘‘ एक घर-एक पेड़ ‘‘–मरूधरा को हरा-भरा बनावें

जयपुर—— राजस्व उप निवेशन राज्यमंत्री श्री अमराराम चौधरी ने सोमवर को जैसलमेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान(नगरीय) का भव्य महोत्सव का शुभारंभ किया।

श्री चौधरी ने जिलास्तरीय वन महोत्सव के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘‘ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ‘‘ में निर्मित वर्षाती जल स्त्रोतों से भू-जल स्तर में सुधार हुआ है वहीं आमजन की सहभागिता मिलने से इस अभियान में वाटर हार्वेस्टिग के ऎतिहासिक कार्य हुए हैं।

1

उन्होंने कहा कि इस अनूठे अभियान की प्रदेश ही नही बल्कि राष्ट्र एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हुई है। उन्हाेंनें जल के मानव जीवन के लिए जल के महत्व के बारे में बताया एवं लोगों से आह्वान किया कि वे वर्षाती जल के बूंद-बूंद का सही उपयोग करें एवं पानी के लिए आत्मनिर्भर बनें।

राजस्व उप निवेशन राज्यमंत्री ने जैसलमेर जिला कलक्टर द्वारा नये अभिनव के रूप में प्रारम्भ किए गए हरित जैसलमेर अभियान- ‘‘ एक घर-एक पेड़ ‘‘ की तारीफ की एवं लोगों से कहा कि वे हर घर के आगे एक-एक वृक्ष लगाकर उसकी रखवाली कर उसे वटवृक्ष का रूप बनाएं एवं जैसलमेर को हर-भरा बनावें। उन्होंनें कहा कि धरती का श्रृंगार वृक्ष है इसलिए हमे अधिक से अधिक पौधे लगाने का संंकल्प लेना है।

जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान से जैसलमेर जिले में वर्षाती जल के संग्रहण एवं संरक्षण को बढावा मिला है एवं प्राचीन जल स्त्रोतों में वर्षाती जल संग्रहण होने से जहां लोगों को पीने के पानी की उपलब्धता हुई वहीं पशुधन के लिए तो वरदान ही साबित हुआ है।

पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड़ ने मोडरडी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान ने प्रदेश में वर्षाती जल के संरक्षण एवं संग्रहण के क्षेत्र में नया किर्तीमान स्थापित किया है। उन्होंनें कहा कि पंचायत के हर परिवारको 2-2 पेड उपलब्ध कराएगें।

जैसलमेर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि श्रावण मास के पहले सोमवार पर जिलास्तरीय वन महोत्सव का आयोजन हुआ है जिसमें अवश्य ही सफलता मिलेगी एवं सभी लोग जुडकर अधिक से अधिक पौधे लगावें। उन्होंनें पूर्व में लगाए गए पौधों का अवलोकन कराने की भी आवश्यकता जताई।

इस दौरान विधायक जैसलमेर श्री छोटूसिंह भाटी एवं विधायक पोकरण श्री शैतानसिंह राठौड ने संभागियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उसकी सुरक्षा करने की शपथ दिलाई।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply