• March 2, 2021

जे0जे0बी0 का निरीक्षण—दो बाल अपचारी फरार

जे0जे0बी0 का निरीक्षण—दो बाल अपचारी फरार

प्रतापगढ़—–माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) आलोक सुरोलिया के मार्ग दर्शन में प्रतापगढ़ प्राधिकरण सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव ने स्थानीय बाल सम्पे्रक्षण गृह एवं किशोर गृह लोहारिया का निरीक्षण किया।

माननीय रालसा के निर्देशानुसार आज दिनांक 02.03.2021 को सम्पे्रषण गृह, किशोर गृह एवं शिशु गृह का आकस्मिक निरीक्षण प्रातः 11ः30 बजे किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित प्रभारी श्री भंवरंिसह के मुताबिक बाल अपचारियों की संख्या 10 होना बताया गया।

निरीक्षण के दौरान गणना करने पर 08 बाल अपचारी पाए गए जिस संबंध में पूछने पर प्रभारी भंवरसिंह द्वारा दो बाल अपचारियों का भाग जाना जाहिर किया। मौके पर मौजूद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ द्वारा स्थिति का अवलोकन करने पर यह स्थिति प्रकट हुई कि जो जाली तोड़ी गई है, वह मुख्य चैक में खुलती है।

इस प्रकार तीन केयर टेकर, स्टाॅफ और गार्ड के मौजूद होने के बावजूद जाली तोड़ने व किसी को पता न चलना संशय और उपेक्षा की स्थिति को प्रकट करता है। सम्पेषण गृह प्रभारी को प्राधिकरण सचिव ने इस संबंध में अपना स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने हेतु पत्र लिखा।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण सचिव द्वारा अब तक किये गये समस्त निरीक्षणों के दौरान कमजोर जालियों को सुधारने के संबंध में निर्देश दिये गये हैं, किन्तु कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इस संबंध में प्राधिकरण सचिव श्री वैष्णव ने स्पष्टीकरण मांगा है।

इस संबंध मे प्राधिकरण के श्री अलीमुद्दीन कुरैशी को आदेश दिया गया कि सम्पूर्ण प्रकरण की सूचना जिला पुलीस अधीक्षक प्रतापगढ़, सी.डब्ल्यू.सी. प्रभारी संप्रेषण गृह, अधीक्षक बाल अधिकारिता विभाग, माननीय जिला जज साहब, सी0जे0एम. साहब और प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट जे0जे0बी0 को लिखित में दें।

संपर्क —
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply