• August 24, 2018

जेलों में बंद अपने भाईयों को रविवार को भी राखी बांध पाएंगी बहनें — कृष्ण लाल पंवार

जेलों में बंद अपने भाईयों को  रविवार को भी राखी बांध पाएंगी बहनें — कृष्ण लाल पंवार

सोनीपत— परिवहन, जेल एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए नशा सबसे घातक समस्या है और प्रदेश सरकार इसके खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।

पहले बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल नशे के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए खड़े हुए हैं और पिछले दिनों सात प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग बुलाकर एक कार्ययोजना तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। श्री पंवार शुक्रवार को लघु सचिवालय में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

श्री पंवार ने कहा कि इस बार भी रक्षाबंधन के दिन हरियाणा रोडवेज द्वारा बसों में महिलाओं को नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा दी गई है। यही नहीं महिलाओं के साथ बच्चों को भी नि:शुल्क यात्रा के लिए सौगात भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में दी गई।

सहकारी समिति की बसों में नि:शुल्क सफर के लिए आदेश दिए गए हैं और अगर कोई भी सहकारी समिति का बस परिचालक आदेशों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बसों में नि:शुल्क यात्रा के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणआ राज्य परिवहन द्वारा 40 केटेगरी के लोगों को नि:शुल्क बस यात्रा की सौगात की गई है। लेकिन इन सभी को अपने साथ निर्धारित बस पास रखना अनिवार्य है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि रविवार को जेलों में बंद कैदियों से मुलाकात का कोई प्रावधान नहीं है लेकिन इस बार रक्षाबंधन के दिन यह छूट दी गई है और यहां ड्योढ़ी में बैठकर महिलाएं अपने भाईयों को राखी बांध सकती हैं।

रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अवैध ढंग से यात्रा करने का मामला सामने आने के मुद्दे पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इस तरह के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से चल रहे स्कूलों के सवाल का जवाब देते हुए श्री पंवार ने कहा कि इस तरह के खिलाफ स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

विभिन्न विभागों के बीच तालमेल की कमी के चलते विकास कार्यों के बाधित होने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी विभागों को तालमेल बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यह कार्य निर्धारित समय में पूरे किए जा सकें और लोग उन विकास कार्यों से लाभान्वित हो सकें।

इस दौरान सांसद रमेश कौशिक, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष कविता चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर नांदल, उपायुक्त विनय सिंह, एसपी प्रतीक्षा गोदारा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply