जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश—कलेक्टर श्री महादेव कावरे

जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश—कलेक्टर श्री महादेव कावरे

बेमेतरा– कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने समय-सीमा की बैठक के दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने अनुविभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर में समय-समय पर जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित करे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर तहसीलदारों को बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। इन बैठकों में अनुविभाग स्तर के अधिकारी एवं विकासखंड स्तर के मैदानी अधिकारियों को भी शामिल करें। इनमें लोक निर्माण विभाग, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, पी.एच.ई., शिक्षा विभाग आदि शामिल है।

जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए एक जिला चिकित्सालय के अलावा चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पी.एच.सी.) एवं 127 उप स्वास्थ्य केन्द्र (सब हेल्थ सेन्टर)संचालित है।

जिला मुख्यालय बेमेतरा में प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी की पदस्थापना कर दी गई है। इसका कार्यालय वर्तमान में जिला पंचायत में संचालित किया जा रहा है।

कुल 27 आयुर्वेदिक औषधालय भी संचालित है। इनमें बेमेतरा ब्लॉक के अंतर्गत छिरहा, दाढ़ी, मउ, पेण्डीतराई, जेवरा, मोहरेंगा शामिल है।

नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत घुरसेना, खेड़ा, धनौरा, कुंरा, नांदघाट एवं बदनारा, बेरला के अंतर्गत कुसमी, गुधेली, भिंभौरी, बारगांव, आनंदगांव, टकसींवा, गोड़गिरी एवं देवरबीजा, साजा ब्लॉक के अंतर्गत कन्हेरा, खातीग्राम, परपोड़ी, देवकर, बोरतरा, बेलतरा एवं खैरझिटीकला शामिल है। इनमें से 18 गांव को आयुर्वेदिक ग्राम घोषित किया गया है।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply