जीएसटी से एक देश, एक बाजार और एक अर्थव्यवस्था की अवधारणा साकार हुई है:- डॉ. रमन सिंह

जीएसटी से एक देश, एक बाजार और एक अर्थव्यवस्था की  अवधारणा साकार हुई है:- डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 14 अगस्त 2016/ कंेद्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज दुर्ग के बीआईटी कॉलेज सभागार में ’राज्य की आर्थिकी और सुधार: भविष्य की राह’ विषय पर आयोजित सत्र में हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ़  —————————— राज्य शासन के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के साथ-साथ सीआईआई और छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सत्र को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली ने कहा कि भारत वैश्विक मंदी के बावजूद सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित हो रहा है। दुनिया के अग्रणी देशों का विकास दर जहां कम हो रहा है वहीं पिछले दो सालों में भारत का विकास दर बढ़ा है।

वित्त मंत्री श्री जेटली ने कहा कि देश में निर्णय प्रक्रिया सरल की गई। उपेक्षित क्षेत्रों में पूंजी निवेश को बढ़ावा दिया गया है। वायु यातायात एवं एयर कनेक्टिविटी, रेलवे का सुधार, हाइवे और ग्रामीण सड़कों का विकास, बिजली और उर्जा को बढ़ावा, अधोसंरचना में निवेश जैसे कार्य किए जा रहे हैं। सामाजिक दृष्टि से शिक्षा और स्वास्थ्य, फसल बीमा, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, शौचालयों का निर्माण और स्वच्छता को बढ़ावा देने का कार्य तथा गृहणियों को गैस का चूल्हा प्रदाय करने जैसे कार्य किए जा रहे हैं।
वित्त मंत्री श्री जेटली ने कहा कि औद्योगिक क्रांति का लाभ यूरोप और अमेरिका ने उठाया। तकनीकी क्रांति का लाभ जापान, कोरिया, ताईवान जैसे छोटे देशों ने लिया। इन देशों ने वैश्विक बाजार के अनुरूप अपने को ढालकर अच्छे और सस्ते उत्पाद बाजार में उतारे। उन्होने कहा कि आज जिस युग में हम है उसने हमें फिर से एक अवसर दिया है। वर्ष 2008 की आर्थिक मंदी के बाद विश्व की आर्थिक व्यवस्था अभी भी नहीं सुधरी है। तेल का दाम कम हुआ है। तेल और कमोडिटी में हमारा देश खरीददार देश है। इसका स्वाभाविक लाभ हमें मिल रहा है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में निवेश के लिए नये दरवाजे खुले हैं, व्यवसाय का माहौल सुधरा है और सरलता आई है, लेकिन इस सरलता को नीचे स्तर नगर-निकायों और पंचायतों तक पहुंचाएं जाने की जरूरत है। जब तक ये सुधार नीचे स्तर तक नहीं पहुंचेंगे तब तक प्रयास अधूरे रहेंगे। श्री जेटली ने कहा कि देश के विकास के लिए हमें करों का भुगतान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हाल ही में ब्याज दर का निर्धारण, बैंकिंग , जीएसटी एवं अनुदान का लाभ गरीबों को प्रदान करने के संबंध में ऐतिहासिक निर्णय लिये गए। आधार अब कानून बन गया है और इससे गलत तरीके से अनुदान लेने वालों पर रोक लगेगी।

श्री जेटली ने कहा कि हमारा शुरू से मानना है कि छोटे राज्य प्रशासनिक दृष्टि से बेहतर होते हैं। प्रशासनिक कुशलता और प्रगति के मामले छत्तीसगढ की पूरे देश में अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की काफी क्षमताएं और संभावनाएं मौजूद है। छत्तीसगढ़ की विकास दर हमेशा देश की विकास दर से अधिक रहनी चाहिए। इसका कारण है कि छत्तीसगढ़ में विकास की काफी गुजांइश की मौजूद है। यहां प्राकृतिक संसाधन मौजूद है तथा उद्योग और सेवाओं की अच्छी क्षमताएं है।
जीएसटी से एक देश, एक बाजार और एक अर्थव्यवस्था की अवधारणा साकार
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जीएसटी बिल को मंजूरी देने के लिए राज्य सरकार द्वारा 22 अगस्त को विधानसभा के विशेष सत्र बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी से एक देश, एक बाजार और एक अर्थव्यवस्था की अवधारणा साकार हुई है और पारदर्शिता बढ़ी है।

इससे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली हिन्दुस्तान की बढ़ती अर्थव्यवस्था के शिल्पी है। जीएसटी बिल की 8-10 सालों से केवल चर्चा थी, उसे क्रियान्वयन करने का कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहा था। उसे श्री जेटली ने आसानी से सभी के सहयोग और समन्वय से साकार किया है।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के रूप में पिछले 12-13 सालों में हमेशा राज्यों को अधिक कर का हिस्सा देने की वकालत करते रहे हैं। लेकिन इसकी पूर्ति हाल में हो पाई जब करों में राज्य का हिस्सा 32 प्रतिशत से बढ़ाकर सीधे 42 प्रतिशत किया गया। उन्होंने कहा कि इनकी खनिज नीति में बदलाव करते हुए मिनरल डेव्हलपमेंट फण्ड के माध्यम से अब उन क्षेत्रों को विकास के लिए अधिक राशि देने का प्रावधान किया गया, जिन क्षेत्रों में खनन का कार्य किया जाता है। इस पहल से अमीर धरती के गरीब लोग जैसी पुरानी मान्यता को दूर करने में मदद मिलेगी। इस फण्ड के माध्यम से राज्य को 1100 करोड़ की राशि मिली है।

प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह खुशी की बात है कि देश के वित्त मंत्री इस परिचर्चा में भाग लेने यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जीएसटी बिल पारित होने से हर्ष का वातावरण है। उन्हांेने कहा कि वित्त एवं वाणिज्य मंत्री के रूप में वे पिछले 13 वर्षों से जीएसटी के परिचर्चा में शामिल होते रहे, लेकिन जिस तरह से श्री जेटली ने इन अवरोधों को दूर किया, सभी दलों और सभी राज्यों को इसके लिए सहमत दिया वह सराहनीय है।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री छगन लाल मुंदड़ा, पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, विधायक श्री अरूण वोरा, विधायक श्री सांवला राम डाहरे, नगर निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध सिंह, सीआईआई के संस्थापक अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता, अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कामर्स श्री अमर परवानी, प्रबंध निदेशक सीएसआईडी श्री सुनील मिश्रा, कलेक्टर श्रीमती आर. शंगीता भी विशेष रूप से उपस्थित थी।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply