• September 10, 2018

जिलेवार मॉनिटरिंग के लिए 18 आर.ए.एस. अधिकारियों का सघन दौरा

जिलेवार मॉनिटरिंग के लिए 18 आर.ए.एस. अधिकारियों का सघन दौरा

जयपुर——शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं को जिला स्तर पर प्रभावी मॉनिटिरिंग के लिए विभाग में पदस्थापित 18 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को जिला प्रभारी लगाया गया है।

शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि जिलेवार लगाए गए प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में नियमित दौरे कर वहाँ शैक्षिक गतिविधियों का सघन निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान शिक्षा क्षेत्र में देश का मॉडल राज्य बनता जा रहा है।

यहां शिक्षा में सभी स्तरों पर गुणवत्ता में वृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर जिले वार आर.ए.एस. अधिकारियों को विभागीय गतिविधियॉं के क्रियान्वयन की प्रभावी मोनिटरिंग के लिए यह जिम्मेदारी दी गयी है।

उन्होंने बताया कि संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-6) के श्री घनेन्द्र भान चतुर्वेदी को चूरू एवं बीकानेर, अतिरिक्त आयुक्त, अति. राज्य परियोजना निदेशक एवं संयुक्त आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर के श्री रामनिवास जाट को धौलपुर एवं भरतपुर, शासन उप सचिव, प्रा.शिक्षा (आयोजना) की श्रीमती ज्योति चौहान को जयपुर एवं टोंक, उप शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-2) के श्री कमलेश आबूसरिया को डूंगरपुर और बांसवाड़ा, शासन उप सचिव, प्रारम्भिक शिक्षा (संस्थापन) विभाग के श्री संजय कुमार को हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिले, शासन उप सचिव, शिक्षा (ग्रुप-5) विभाग के श्री महेश गेरयानी को राजसमंद एवं उदयपुर जिले, अति. निदेशक, मा.शि., राजस्थान, बीकानेर के श्री परमेश्वर लाल को बाड़मेर एवं जैसलमेर जिले, अति, निदेशक, प्रा.शि., राजस्थान, बीकानेर के श्री नितेन्द्र पाल सिंह को जोधपुर एवं जालौर जिले, अति. आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर के श्री सुरेश चन्द्र को झालावाड़ एवं बारां जिलें आवंटित किये गये हैं।

श्री देवनानी ने बताया कि इसके अलावा उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर की श्रीमती आभा बेनीवाल को झुंझुनुं एवं सीकर जिले, उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर की श्रीमती तूलिका सैनी को अलवर एवं बूंदी जिले, उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर की डॉ. प्रिया बलराम को दौसा एवं कोटा जिले, उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर की श्रीमती सावित्री शर्मा को करौली एवं सवाईमाधोपुर जिले, उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर की श्रीमती स्नेहलता हारित को प्रतापगढ़ एवं चित्तौड़गढ़ जिले, सचिव, राज. पाठ्य पुस्तक मण्डल, जयपुर की श्रीमती नलिनी कठोतिया को नागौर, उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर की सुश्री रक्षा पारीक को पाली एवं सिरोही, सचिव, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की श्रीमती मेघना चौधरी को अजमेर और उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् की श्रीमती सीमा शर्मा को भीलवाड़ा जिले आवंटित किये गये हैं।

—-

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply