• August 14, 2015

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह चौगान स्टेडियम में

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह चौगान स्टेडियम में

जयपुर -स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के अवसर पर शहर के चौगान स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
संभागीय आयुक्त एवं कलक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण
संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इससे पूर्व जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल प्रात: 7.45 बजे जिला कलक्ट्रेट में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। समारोह में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी राष्ट्रीय पर्व में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित कर सहयोग प्रदान करें।
संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में नगरपालिका चुनाव में कानून व्यवस्था संबंध्ंाी बैठक 14 अगस्त को
संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रात: 11.30 बजे जिले में 17 अगस्त को 10 नगरपालिकाओं में होने वाले आम चुनाव 2015 में कानून व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है। ये जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने दी।
दो पर्यवेक्षक नियुक्त
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले की 10 नगरपालिकाओं में होने वाले आम चुनाव-2015 के लिए दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। नगरपालिका चौमूं, सांभर, चाकसू, जोबनेर, किशनगढ-रेनवाल के लिए श्री त्रिभुवनपति (आर.ए.एस) एवं नगरपालिका क्षेत्र कोटपूतली, शाहपुरा, विराटगनर एवं बगरू के लिए श्री महावीर प्रसाद वर्मा (आर.ए.एस.) को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि पर्यवेक्षक श्री त्रिभुवनपति का सर्किट हाउस में कमरा नं. 118 है एवं उनका दूरभाष नम्बर 0141-2362237 एवं मोबाईल नम्बर 9414133205 है। इसी प्रकार श्री महावीर प्रसाद वर्मा का सर्किट हाउस में कमरा नं. 119 है। उनका दूरभाष नम्बर 0141-2362237 एवं मोबाईल नम्बर 9928369821 है। इन नम्बरों पर कोई भी व्यक्ति इनसे सम्पर्क कर सकता है।
चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी को चुनाव व्यय का लेखा-जोखा परिणाम के तीन दिवस में रिटर्निंग अधिकारी को देना होगा
नगरपालिका आम चुनाव 2015 के अन्तर्गत वार्ड पार्षद का चुनाव लडने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को अपना चुनाव व्यय का लेखा जोखा चुनाव परिणाम घोषित होने के तीन दिवस में प्रस्तुत करना होगा।
नगरपालिका चुनाव व्यय जांच व मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय श्री जसवंत सिंह ने बताया कि नगरपालिका वार्ड पार्षद का चुनाव लडने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को अपना चुनाव व्यय का लेखा जोखा चुनाव परिणाम घोषित होने के तीन दिवस में संबंधित एस.डी.एम., ए.सी.एम. को प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के नोटिस बोर्ड पर तीन दिवस तक प्रदर्६िात होगा एवं इसके आगामी तीन दिवस में कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति पेश कर सकेगा। पोस्टर, बैनर एवं होर्डिंग्स पर किये जाने वाले अधिकतम व्यय की सीमा नगरपालिका वार्ड पार्षद हेतु 40 हजार रूप्ये एवं सरपंच पद हेतु बीस हजार रूपये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये गये है।
चुनाव लडने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी को अपना चुनाव व्यय लेखा नियत तीन दिवस में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप ÓकÓ में प्रस्तुत करना आवश्यक है।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply