• January 3, 2021

जिला संघ संचालक का चुनाव : नव निर्वाचित संघ संचालक श्री कमल कान्त जी

जिला संघ संचालक का चुनाव : नव निर्वाचित संघ संचालक श्री कमल कान्त जी

मधुबनी (संघ कार्यालय): मधुबनी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की जिला संगठन की चुनाव सम्पन्न हुआ।

चुनाव पर्यवेक्षक विभाग प्रचारक श्री राजा राम जी, चुनाव प्रभारी सह विभाग संघ संचालक श्री शरनेन्दु मोहन शर्मा जी की पर्यवेक्षण मेँ जिला संघ संचालक की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुआ ।

चुनाव प्रक्रिया में जिला के मण्डल स्तर के सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । सर्वसम्मति से श्री कमल कान्त जी को जिला संघ संचालक मधुबनी,चयनित किया गया ।

सैकड़ों गण्यमान्यो की उपस्थिति में नव निर्वाचित जिला संघ संचालक ने अपनी कार्यकरणी की घोषणा करते हुए सूची जारी की :

श्री अरविंद जी — सह जिला संघ चालक ।
श्री अतुल जी — जिला कार्यवाहक
श्री चंद्रवीर जी — सह जिला कार्यवाहक ।
श्री बजरंग जी — जिला शारीरिक प्रमुख ।
श्री सूर्यकांत जी — सह जिला शारीरिक प्रमुख।
श्री विनय जी — बौद्धिक प्रमुख ।
श्री आनंद जी — सह बौद्धिक प्रमुख।
श्री आभाष जी — सेवा प्रमुख ।
श्री धीरेंद्र जी — सह सेवा प्रमुख ।
श्री लक्ष्मण जी — जिला व्यवस्था प्रमुख ।
श्री उमेश राजपाल — सह व्यवस्था प्रमुख ।
श्री मनोज जी — संपर्क प्रमुख ।
श्री गोविंद जी — प्रचार प्रमुख ।
श्री राकेश रिक्की जी — सह संपर्क प्रमुख ।
श्री पूर्णेन्द्र मोहन जी — जिला ग्राम प्रमुख ।
श्री दिनेश जी –धर्म जागरण प्रमुख ।
श्री अमोद जी — सामाजिक सदभाव प्रमुख ।
श्री केशव जी — पर्यावरण प्रमुख ।
श्री सहदेव जी — कुटुंब प्रबोधन ।
श्री ब्रह्मानंद जी — सामाजिक समरसता प्रमुख ।
श्री संजय कृष्ण जी — जिला प्रचारक एवं ।
श्री दिगंबर जी — प्रांत संपर्क टोली के सदस्य
श्री धर्मेंद्र जी — विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख ।

कार्यकरणी सदस्यों के घोषणा के बाद नव निर्वाचित संघ संचालक श्री कमल कान्त जी ने उद्बोधन मेँ कहा की इस वर्ष राम कार्य से ही कार्य शुरू होना है इसलिए सभी कार्यकर्ता आगामी 15 जनवरी से 27 फरवरी तक गाँव-गाँव के हर घर और हर घर के हर सदस्य से धन संग्रह करें । इस पीढ़ी के सभी को राम मंदिर निर्माण में सहभागी होने का अवसर मिले । इस अवसर पर सीमा जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री श्री अरविंद दादा भी उपस्थित थे ।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply