• December 27, 2017

जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक सम्पन्न

जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक सम्पन्न

जयपुर———– जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में श्री महाजन ने आगामी माह 14 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाए जाने वाले पशु कल्याण सप्ताह के तहत पशु क्रूरता से सम्बंधित जागरूकता गतिविधियों सहित उपयोगी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने संयुक्त निदेशक पशुपालन के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाने को कहा, जिसके सुझावों के आधार पर पशु कल्याण सप्ताह के दौरान जिले भर में कार्यक्रमों के आयोजन के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों में पशु क्रूरता निवारण के सम्बंध में जागरूकता के लिए स्कूली विद्यालयों में गोष्ठियों के आयोजन तथा प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर एवं बैनर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि समिति सदस्यों को पहचान पत्र जारी करने की प्रक्रिया चल रही है, जिला कलक्टर ने इसे शीघ्र पूरा करने को कहा। बैठक में सूखे और खुले कुंओं में पशुओं के गिरने की घटनाओं की रोकथाम के बारे में उपायों पर भी चर्चा की गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री मोहम्मद अबूबक्र, अतिरिक्ति निदेशक,पशुपालन डा. प्रकाश भाटी, संयुक्त निदेशक एवं जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य सचिव डा. जे. आर. बैरवा सहित समिति के सदस्यगण और सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

जिला लाईव स्टॉक मिशन समिति की बैठक सम्पन्न

जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बुधवार को ही जिला लाईव स्टॉक मिशन समिति की बैठक में भामाशाह पशु बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी मार्च माह तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जिले में पशुओं का बीमा करने के लिए के लिए ग्रामीण क्षेत्र में विशेष कैम्प लगाए। उन्होनें कहा कि इस योजना के माध्यम से छोटे पशुपालकों को लाभांवित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में बताया गया कि लाईव स्टॉक मिशन के तहत भामाशाह पशु बीमा योजना में अब तक जिले में 4450 पशुओं का बीमा किया जा चुका है। कृत्रिम गर्भाधान एवं नस्ल सुधार की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए पशु संजीवनी योजना में प्रजनन योग्य पशुओं की टैगिंग कर उनका आनलाईन रिकार्ड संधारण किया जा रहा है। बैठक में लाईव स्टॉक मिशन की अन्य गतिविधियों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री मोहम्मद अबूबक्र, अतिरिक्ति निदेशक,पशुपालन डा. प्रकाश भाटी, संयुक्त निदेशक एवं जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य सचिव डा. जे. आर. बैरवा सहित समिति के सदस्यगण और सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply