• December 22, 2020

जिला जेल का निरीक्षण —अपर जिला न्यायाधीश

जिला जेल का  निरीक्षण —अपर जिला न्यायाधीश

प्रतापगढ़—राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश – आलोक सुरोलिया के मार्ग-निर्देशन में जिला मुख्यालय स्थित जिला मुख्यालय पर स्थित जिला कारागृह पर प्राधिकरण सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर अधिवक्ता रमेशचन्द्र शर्मा ‘‘द्वितीय’’ अधिवक्ता कुलदीप शर्मा एवं प्राधिकरण स्टाॅफ कनिष्ठ सहायक दिलीप शर्मा ने माननीय प्राधिकरण सचिव वैष्णव के नेतृत्व में जिला जेल का दौरा किया। दौराने निरीक्षण में जिला कारागृह स्टाॅफ एवं जेल सुप्रीडेन्टेन्ट प्रदीप लखावत ने सुरक्षा की दृष्टि से नव स्थापित टीन शेड की गुमटी, जिसमें संत्री की ड्युटी लगाई गई है, का साथ रहकर मुआयना कराया। साथ ही क्राईम सिस्टम को अपडेट किया गया, जिसे कन्ट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया, इस बाबत लाईव डेमोस्ट्रेशन दिया गया।

दौराने निरीक्षण पूरे परिसर में 25 सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित होना पाया जिसमें सभी कैमरे सुचारू रूप से संचालित पाये गये। सिक्योरिटी मोनेटरिंग सिस्टम भी चालू अवस्था में पाया गया। जेल स्टाॅफ एवं जेलर अशोक पारिख ने निर्माणाधीन खेल मैदान का भी मुआयना करवाया। जिसमें मनोरंजन की दृष्टि से बाॅलीबाॅल, लम्बी कूद, क्रिकेट आदि खेलों का आयोजन किया जायेगा।

प्राधिकरण सचिव ने जेल स्टाॅफ की मदद से ऐसे बंदिगणांे के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जिनके पास पैरवी के लिये अधिवक्ता नहीं है। टीम ने जानकारी दी कि ऐसे बंदिगणों को सरकार की और से विधिक सहायता के तहत अधिवक्ता की व्यवस्था की जाती है। टीम ने उक्त शिविर में महिला बंदियों को प्रदत्त सुविधाओं के बारे मेें भी जायजा लिया। विधिक जागरूकता टीम ने जेल में निरूद्ध बंदिगणों को जेल के मेन्युअल के पालन की अपील करते हुए हुए आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की सलाह भी दी।

निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह में कुल 261 बंदीजन मौजूद थे।

विधिक जागरूकता टीम के दौरे के दौरान कारागृह स्टाॅफ का सक्रिय सहयोग रहा। इस हेतु प्राधिकरण सचिव ने जिला जेल अधिक्षक, जेलर एवं जेल स्टाॅफ का आभार व्यक्त किया।

संपर्क —
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply