• November 19, 2015

जापानी प्रतिनिधिमण्डल के साथ बैठक -मुख्यमंत्री

जापानी प्रतिनिधिमण्डल के साथ बैठक   -मुख्यमंत्री

जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि जापान एवं राजस्थान के रिश्ते काफी गहरे हैं। जापान राजस्थान में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में शामिल है। राजस्थान में आने वाले जापानी निवेशकों को अपने व्यापार में विस्तार के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। जापान से आने वाले निवेश के प्रस्तावों को धरातल पर लाने के लिए प्रदेश की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अप्रेल-2015 में अपनी जापान यात्रा के दौरान जापानी निवेशकों के साथ हुई बैठकों का जिक्र करते हुए। उन्होंने कहा कि डायकिन के मुख्यालय में उनकी वरिष्ठ अधिकारियों से राजस्थान में भविष्य में डायकिन के विस्तार की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई थी। उन्होंने खुशी जताई कि रिसर्जेंट राजस्थान सम्मेलन के पहले दिन डायकिन के साथ करीब 100 मिलियन डॉलर के निवेश से संबंधित एमओयू होने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जापानी सॉफ्टबैंक की सब्सिडियरी एसबी सोलर सर्विसेज प्रा. लि. ने भी राजस्थान में 10 गीगावॉट क्षमता के सोलर पॉवर पीवी प्लांट की स्थापना के लिए राजस्थान सरकार के साथ एमओयू साइन किया है। इसमें प्रथम चरण में करीब एक बिलियन डॉलर के निवेश की योजना है।

श्रीमती राजे ने कहा कि राजस्थान में निवेश के लिए जो उपयुक्त माहौल बना है उसे देखते हुए बड़ी जापानी कम्पनियों के साथ-साथ लघु एवं मध्यम उद्यम भी यहां निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि जापानी निवेशकों की राजस्थान में रूचि को देखते हुए अलवर के गिलोठ में पांच सौ एकड़ में दूसरा जापानी जोन बनाया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के दौरान जापानी प्रतिनिधिमण्डल के साथ आए उद्यमियों एवं निवेशकों के साथ लाभदायक चर्चाएं होंगी।

बैठक में साउथ वेस्ट एशिया ट्रेड पॉलिसी ब्यूरो, मेटी के डायरेक्टर जनरल श्री सेजी तकाजी ने कहा कि श्रीमती वसुन्धरा राजे के प्रयासों से प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना है। यहां उपलब्ध सुविधाओं की वजह से राजस्थान जापानी निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। जेट्रो चैयरमेन के स्पेशल एडवाइजर श्री तोमीयाशु नाकामुरा ने कहा कि जापानी कंपनियां राजस्थान में और निवेश के लिए इच्छुक हैं।

मुख्य सचिव श्री सीएस राजन ने प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए उठाए गए कदमों एवं नीतिगत निर्णयों के बारे में जानकारी दी। बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता सहित कई नामी जापानी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply