जल पार्क लोकार्पित

जल पार्क  लोकार्पित

शिमला———-मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज पर्यटकों तथा बच्चों को मनोरंजक सुविधाएं प्रदान करने के लिए साधु पुल में जल पार्क का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सोलन जिला के भराड़ीघाट में तथा ऊना जिला के सोमभद्रा में पर्यटन विभाग द्वारा स्तरोन्नत की गई सड़क किनारे की सुविधाएं भी लोकार्पित की।

सभी लोकार्पण वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के अधिकारिक आवास ओक ओवर से ऑनलाईन किए गए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में पर्यटकों के लिए इस तरह की सड़क किनारे की और अधिक सुविधाएं सृजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि साधु पुल में जल पार्क व्यस्कों तथा बच्चों के लिए मनोरंजन का एक अतिरिक्त आकर्षण का केन्द्र सिद्ध होगा।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशक मण्डल के सदस्य श्री सुरेन्द्र सेठी, श्री विजय इन्द्रकर्ण तथा श्री वीरेन्द्र धर्माणी लोकार्पण स्थलों पर उपस्थित थे तथा उन्होंने पट्टिकाओं का अनावरण किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को बेहतर पर्यटन सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है तथा गत वर्ष के दौरान इस तरह की 9 सड़क किनारे की सुविधाओं को प्रदान किया गया।

एचपीटीडीसी के प्रबन्ध निदेशक श्री दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि निगम पर्यटकों को गुणात्मक पर्यटन उत्पाद व सुविधाएं प्रदान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि निगम 1.25 करोड़ रुपये की लागत से साधु पुल में, 1.52 करोड़ रुपये की लागत से भराड़ी घाट में, 41.70 लाख रुपये की लागत से देवी देहरा में तथा 52.90 लाख रुपये की लागत से ऊना में सड़क किनारे की सुविधाएं प्रदान कर रहा हैं।

मुख्य संसदीय सचिव (पर्यटन) श्री मनसा राम, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मण्डल के निदेशक श्री विक्रमादित्य सिंह, एचपीटीडीसी के उपाध्यक्ष श्री हरीश जनारथा, एचपीटीडीसी के निदेशक मण्डल के सदस्य श्री अमरजीत सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री अमित पाल सिंह अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply