जलाशयों में औसत रूप से 55 प्रतिशत जल भराव

जलाशयों में औसत रूप से 55 प्रतिशत जल भराव

छत्तीसगढ़ —-(राजेश)——————– 42 छोटे-बड़े सिंचाई जलाशयों में अब औसत रूप से 55 प्रतिशत जलभराव हो गया है। बस्तर में इंद्रावती नदी पर बनाए गए कोसारटेडा बांध पूरी तरह भर गया है। गंगेरल बांध में क्षमता का 95 प्रतिशत जल भराव की स्थिति है।

जल संसाधन विभाग के स्टेट डाटा सेन्टर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों प्रदेश में हुई बारिश के फलस्वरूप लगभग सभी सिंचाई जलाशयों का जल स्तर बढ़ा है। आज सुबह की स्थिति में इन जलाशयों में औसत रूप से 54.65 प्रतिशत पानी का भराव है। सभी जलाशयों में तीन हजार 424 मिलियन घन मीटर पानी भरा हुआ है, जबकि इनकी कुल जल भराव क्षमता छह हजार 267 मिलियन घन मीटर की है।

स्टेट डाटा सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार गंगरेल बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। प्रदेश के अन्य सिंचाई जलाशयों में मिनीमाता बांगो बांध 43.6.96 प्रतिशत, तांदुला जलाशय 36.29 प्रतिशत, दुधावा जलाशय 54.86 प्रतिशत, सिकासेर जलाशय 81.03 प्रतिशत, खारंग जलाशय 41.19 प्रतिशत, सोढूंर जलाशय 73.87 प्रतिशत, माड़मसिल्ली जलाशय 57.86 प्रतिशत, कोडार जलाशय 31.99 प्रतिशत, मनियारी जलाशय 66.89 प्रतिशत, खरखरा जलाशय 62.47 प्रतिशत, गोंदली जलाशय 25.44 प्रतिशत, परालकोट जलाशय 64.39 प्रतिशत, श्याम जलाशय 43.61 प्रतिशत, छिरपानी जलाशय 62.01 प्रतिशत, पिपरियानाला जलाशय 78.80 प्रतिशत, बल्लार जलाशय 20.72 प्रतिशत, सुतियापाट जलाशय 92.24 प्रतिशत तथा मोंगरा बैराज जलाशय 71.45 प्रतिशत भरा है।
इसी प्रकार मरोदा जलाशय में क्षमता का 62.27 प्रतिशत, सरोदा जलाशय में 34.76 प्रतिशत, घोंघा जलाशय में 50.48 प्रतिशत, मटियामोती जलाशय में 45.73 प्रतिशत, झुमका जलाशय में 59.56 प्रतिशत, गेजटेंक जलाशय में 25.67 प्रतिशत, खम्हारपाकुट जलाशय में 79.76 प्रतिशत, केशवा जलाशय में 15.39 प्रतिशत, कर्रानाला जलाशय में 86.35 प्रतिशत, बांकी जलाशय में 26.48 प्रतिशत, केदारनाला जलाशय में 51.14 प्रतिशत, किनकारीनाला जलाशय में 34.78 प्रतिशत, कुवंरपुर जलाशय में 33.03 प्रतिशत, बेहारखार जलाशय में 67.76 प्रतिशत, खपरी जलाशय में 89.13 प्रतिशत, कुम्हारी जलाशय में 16.56 प्रतिशत, बमई जलाशय में 31.57 प्रतिशत, पेंड्रावन जलाशय में 34.93 प्रतिशत, रूसे जलाशय में 36.60 प्रतिशत, पुटकानाला जलाशय में 40.18 प्रतिशत, मयाना जलाशय में 43.39 प्रतिशत तथा धारा जलाशय में क्षमता का 44.29 प्रतिशत जल भराव हो गया है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply