जलापूर्ति योजना बीड़ -पट्टा- समसोह का निर्माण अंतिम चरण में

जलापूर्ति योजना बीड़ -पट्टा- समसोह का निर्माण अंतिम चरण में

 हिमाचलप्रदेश ————————— राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि मण्डी जिले के सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मण्डल सरकाघाट के अन्तर्गत उठाऊ पेयजल योजना बीड़ पटटा समसोह के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत 1425.87 लाख रुपये की राशि में से 1301.33 लाख रुपये खर्च कर योजना का 95 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत क्षेत्र की 10 पंचायतों के 48 गांवों को स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी।

प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2015 के दौरान योजना स्थल पर बादल फटने की वजह से आई बाढ़ के कारण 3130 मीटर लम्बी मुख्य पाईप लाईन तथा एंकर ब्लाॅक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। विभाग ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त लाईन की एलाईनमेंट को बदल कर पर्याप्त गहराई में एंकर ब्लाॅक लगाए तथा जहां संभव हुआ इस लाईन को सड़क के साथ डाला जा रहा है। क्षतिग्रस्त पाईपों को सोन खड्ड से निकाल कर इनकी मुरम्मत कर पुनः स्थापित किया जा रहा है, क्योंकि ये पाईपें अभी नई हैं और केवल इनके जोड़ ही क्षतिग्रस्त हुए हैं।

उन्होंनेे कहा कि योजना के पुनः निर्माण का कार्य अंतिम चरण में हैं तथा शीघ्र ही योजना का परीक्षण करने के उपरांत क्षेत्र की जनता को इससे जलापूर्ति की जाएगी।

प्रवक्ता ने कहा कि एक अन्य उठाऊ पेयजल योजना कण्डापतन से सरकाघाट शहर के लिए निर्माणाधीन है जिसके लिए 3664.36 लाख रुपये की राशि आबंटित की गई थी, जिसमें से 2442.14 लाख रुपये व्यय किए जा चुके हैं और इस योजना का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के राईजिंग मेन की कुल लम्बाई 13,470 मीटर है। अगस्त, 2015 में धर्मपुर क्षेत्र में बस स्टेंड के आस-पास बादल फटने के कारण भंयकर बाढ़ में इस योजना की 4870 मीटर पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण योजना के पूरा करने में बाधा उत्पन्न हुई।

प्रवक्ता ने कहा कि क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की एलाईनमेंट बदल कर इसे सोन खड्ड की दूसरी तरफ से बिछाया जा रहा है तथा यह लाईन बीड़पट्टा समसोह से अलग है। उन्होंने कहा कि इस लाईन के लिए ठेकेदार को कोई भी अतिरिक्त धनराशि आवंटित नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि योजना का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा और सरकाघाट शहर के लिए इससे जलापूर्ति सुनिश्चित बनाई जाएगी।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply