- November 27, 2014
जयपुर नगर निगम चुनाव 2014:भारतीय जनता पार्टी के नाहटा निर्विरोध मेयर
जयपुर – भारतीय जनता पार्टी के निर्मल नाहटा जयपुर नगर निगम के मेयर पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी(म्यूनिसिपल) श्री कृष्ण कुणाल के अनुसार जयपुर नगर निगम चुनाव 2014 के तहत बुधवार को जयपुर नगर निगम के मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी के निर्मल नाहटा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं।
उप मेयर का निर्वाचन गुरूवार को
जिला निर्वाचन अधिकारी(म्यूनिसिपल) श्री कृष्ण कुणाल के अनुसार जयपुर नगर निगम के उप मेयर का निर्वाचन गुरूवार, 27 नवम्बर को होगा।
उन्होंने बताया कि जयपुर नगर निगम के उप मेयर के निर्वाचन के लिए निर्वाचित सदस्यों की बैठक नगर निगम, जयपुर के कार्यालय में 27 नवम्बर को प्रात: 10 बजे होगी। उप मेयर के चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र उम्मीदवार या उसके प्रस्तावक द्वारा निर्वाचन अधिकारी को जयपुर नगर निगम के कार्यालय में 27 नवम्बर को प्रात: 10.00 बजे से 11.00 बजे के बीच प्रस्तुत किये जा सकेंगे। प्राप्त सभी नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा निर्वाचन अधिकारी द्वारा 27 नवम्बर को प्रात: 11.30 बजे की जावेगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारी वापस लेने की सूचना उम्मीदवार द्वारा व्यक्तिगत रूप से रिटर्निंग अधिकारी को उक्त स्थान पर उक्त दिनांक को अपरान्ह 2.00 बजे से पूर्व प्रस्तुत की जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन लड़े जाने की दशा में मतदान 27 नवम्बर को उक्त स्थान पर अपराह्न 2.30 बजे से सायं 5.00 बजे के मध्य होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् उक्त स्थान पर मतगणना होगी।
निर्वाचन व्यय का लेखा 28 नवम्बर तक प्रस्तुत करने के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम चुनाव-2014 के तहत चुनाव लडने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय का लेखा प्रारूप-क में चुनाव परिणाम घोषणा के तीन दिवस के भीतर जिला नगरपालिका निर्वाचन अधिकारी या उसके द्वारा मनोनीत अधिकारी को प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इसके तहत जयपुर नगर निगम 2014 के चुनावों के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किये गये निर्वाचन व्यय का लेखा प्रभारी अधिकारी चुनाव व्यय जांच प्रकोष्ठ कलक्ट्रेट एवं उप महानिरीक्षक (सतर्कता) पंजीयन एवं मुद्रांक के कमरा नम्बर 150 में प्रस्तुत किया जा सकता है। चुनाव व्यय की सूचना पेश करने की नियत तिथि 28 नवम्बर 2014 है। जयपुर नगर निगम चुनाव 2014 में चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी चुनाव व्यय लेखा जिला कलक्ट्रेट स्थित कमरा नं. 150 में प्रस्तुत कर सकते है।
सेना भर्ती रैली 9 से 16 दिसम्बर तक आमेर कुण्डा में आयोजित होगी
जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने जयपुर जिले के आमेर कुण्डा के पास सी.आई.एस.एफ. परिसर में 9 से 16 दिसम्बर 2014 तक आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली की व्यवस्थाओं के संबंध में सेना एवं सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने बताया कि उक्त स्थान पर जयपुर जिले की सभी तहसीलवार सेना भर्ती रैली आयोजित की जायेगी।
जिला कलक्टर बुधवार को कलक्ट्रेट के सभागार में सेना भर्ती रैली के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित तहसील कार्यालय से कूपन जारी किये जायेगे। उन्होंने सेना भर्ती रैली के संबंध में यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने, पेयजल, छाया, परिवहन आदि की समुचित व्यवस्था करने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को रैली स्थल पर अस्थाई शौचालय बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जयपुर जिले की तहसीलवार सेना भर्ती रैली का कार्यक्रम शीघ्र ही जारी किया जायेगा।
बैठक में पुलिस उपायुक्त शहर उत्तर श्री प्रफुल्ल कुमार, अतिरिक्त कलक्टर तृतीय श्री जसवंत सिंह, अतिरिक्त कलक्टर शहर दक्षिण श्री पुखराज सेन, उत्तर श्री पारसचंद जैन सहित सेना, पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
—