• August 5, 2015

जयपुर डिस्कॉम बिजली चोरी एवं दुरुपयोग के 30555 मामले पकड़े

जयपुर डिस्कॉम  बिजली चोरी एवं दुरुपयोग के 30555 मामले पकड़े

जयपुर – जयपुर डिस्कॉम के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी पकडऩे के लिए की गई जांच में चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह में 28 करोड़ रुपए से भी अधिक के बिजली चोरी एवं दुरुपयोग के मामले पकड़े हैं।

जयपुर विद्युत वितरण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री भास्कर ए. सावंत ने बताया कि विशेष सतर्कता जांच अभियान के लिए लगाए गए अधिकारियों एवं ओ एण्ड एम के अधिकारियों ने माह अप्रेल, 15 से जुलाई, 15 तक 30555 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच की गई, जिसमें 21335 बिजली चोरी एवं 9220 मामले बिजली दुरुपयोग के पकड़े गये।

इन मामलों में 28 करोड़ एक लाख 60 हजार रुपए के राजस्व का निर्धारण किया गया हैउन्होंने बताया कि विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों द्वारा की गई कार्यवाही के तहत 3869 मामलो में एफ.आई.आर. दर्ज कर 3482 मामलों में प्रशमन की कार्यवाही करते हुए 5 करोड़ 19 लाख 51 हजार रुपए के राजस्व की वसूली की गई गई है। शेष प्रकरणों में 130 को गिरफ्तार कर 102 मामलों में चालान पेश किया गया है।

श्री सावंत ने बताया कि सतर्कता विंग के अधिकारियों द्वारा गत चार माह में 4445 जगहों पर जांच की गई जिसमें 3948 बिजली चोरी एवं 497 बिजली दुरुपयोग के मामले पकड़े गए। इन सभी मामलों में 8 करोड़ 23 लाख 30 हजार रुपए के राजस्व का निर्धारण किया गया है। इसी तरह ओ एण्ड एम के अधिकारियों द्वारा माह अप्रेल से जुलाई, 2015 तक 26110 स्थानों पर जांच की गई, जिसमें बिजली चोरी के 17387 मामले एवं बिजली दुरुपयोग के 8723 मामले पकड़े गए हैं। इन मामलों में 19 करोड़ 78 लाख 30 हजार रुपए के राजस्व का निर्धारण किया गया है।

उन्होंने बताया कि बिजली चोरी एवं दुरुपयोग के मामलों में निर्धारण किए गए राजस्व की वसूली की कार्यवाही की जा रही है तथा जो निर्धारित की गई जुर्माना राशि जमा नही कराएगें, उनके विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में एफ.आई.आर. दर्ज करवाने की कार्यवाही की जाएगी।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply