जमीनी हकीकत के लिये ग्रामों के दौरे पर — संकेत भोंडवे, डिप्टी सेक्रेटरी

जमीनी हकीकत के लिये ग्रामों के दौरे पर —  संकेत भोंडवे, डिप्टी सेक्रेटरी

कोरबा ——- ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत ग्रामों की मॉनिटरिंग करने हेतु भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी संकेत भोंडवे (आई.ए.एस.), 12 से 14 जुलाई तक कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे।

भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी श्री भोंडवे विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे एवं ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर संचालित सात योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।

डिप्टी सेक्रेटरी श्री भोंडवे ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत संचालित भारत सरकार की सात महत्वाकांक्षी योजनाओं- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष के साथ कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, पोषण योजनाओं के तहत् तथा विशेष रूप से दिव्यांगों, महिलाओं एवं वन अधिकार पटटा सहित समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किये जा रहे योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेंगे।

ग्राम स्वराज अभियान के नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि कलेक्टर मो.अब्दुल हक के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशन में संचालित ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत कोरबा जिले के एक हजार से अधिक आबादी वाले 288 ग्रामों में भारत सरकार की सात महत्वाकाक्षी योजनाओं के तहत् समस्त पात्र हितग्राहियों को 15 अगस्त तक लाभान्वित कर पूर्ण आच्छादित किया जाना है।

भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा इन योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन की जानकारी ली जावेगी। विभागीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी संकेत भोड़वे (आई.ए.एस.) तथा अण्डर सेक्रेटरी के.पी.नायर द्वारा ग्राम भ्रमण कर योजनाओं की समीक्षा की जावेगी तथा ग्रामों के हितग्राहियों से रूबरू होंगे।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply