• November 14, 2018

जब तक घर से कूड़े के उठान का प्रबंध सही प्रकार से नहीं होगा तब तक डस्टबिन फ्री नहीं बनाए जा सकते—मुख्यमंत्री

जब तक घर से कूड़े के उठान का प्रबंध सही प्रकार से नहीं होगा तब तक डस्टबिन फ्री नहीं बनाए जा सकते—मुख्यमंत्री

चण्डीगढ़—– – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बताया कि 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी केएमपी एक्प्रैस-वे तथा बल्लभगढ़ मैट्रो का उद्घाटन करेंगे और विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, दुधोला (पलवल) की आधारशिला रखेंगे।

पत्रकार वार्ता–

19 नवम्बर को भी प्रधानमंत्री हरियाणा में केएमपी एक्सप्रैस वे के साथ-साथ बल्लभगढ़ मैट्रो का उद्घाटन करेंगे और विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, दुधोला की भी आधारशिला रखेंगे।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हिसार, रोहतक, पानीपत, यमुनानगर व करनाल के नगरनिगम चुनाव करवाए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हरियाणा ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में देश में प्रथम रहा है और शहरी रैंकिंग में करनाल शहर हरियाणा में प्रथम और देश में 42वें स्थान पर रहा।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि करनाल देश में 10वें स्थान पर हो, इसके लिए सभी सहयोग करे।

उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर को मनाए जाने वाले गुरु पर्व के लिए स्वच्छता का संदेश देेने के लिए 22 नवम्बर की सायं को करनाल नगरनिगम के 20 वार्डों के 20 विद्यालयों में 11 हजार स्वच्छता दीप जलाए जाएंगे और स्वच्छता रैली निकाली जाएगी। यह कार्यक्रम सायं 4 बजे से सायं 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इस स्वच्छता दीप कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक, समाज-सेवी और कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि करनाल व पानीपत शहर को नगर निगम के अधिकारी डस्टबिन फ्री बनाना चाहते थे परंतु जब तक घर से कूड़े के उठान का प्रबंध सही प्रकार से नहीं होगा तब तक ये क्षेत्र डस्टबिन फ्री नहीं बनाए जा सकते।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने करनाल में पानी की निकासी, सीवरेज व्यवस्था, सडक़ों का निर्माण, बाईपास का निर्माण, प्रत्येक वार्ड में सडक़ें बनाना, नाले बनाना व टाइल लगाने के कार्य किए हैं।

अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा में डिस्पेंसरी का निरिक्षण——??

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओछे व थोथे हथकंडे अपनाकर सुर्खियों में आना हमारी आदत नहीं है।

उन्होंने पत्रकारों के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री को कहा कि वे अपने प्रदेश की चिंता करें, दूसरे के प्रदेश में हस्तक्षेप न करें। यदि उनके प्रदेश की कोई कठिनाई है और उसे हरियाणा प्रदेश की सरकार ठीक कर सकती है तो वह उन्हें पत्र के माध्यम से जानकारी दें, उस पर विचार किया जाएगा।

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था ———-??

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक प्रकार से मिलें, इसके लिए उपायुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि रिटायर्ड डाक्टरों की सलाहकार समिति बनाकर उनसे जानकारी लें कि कौन सी चीज और बेहतर हो सकती है, उनकी रिपोर्ट पर अमल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुगरमिल का टैंडर हो गया है, जल्दी ही इस मिल के विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा। मिल का पिराई सत्र आज से चालू हो गया है, पिराई सीजन के दौरान कोई दिक्कत नहीं रहेगी।

शहरी से डेरी सिस्टम के स्थानांतरण—————??

शहर से डेरी को बाहर निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कृषि मंत्री ओपी धनखड़ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, रिपोर्ट आने के बाद अनुकूल स्थान पर डेरी को स्थानांतरित किया जाएगा।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply