- December 6, 2021
जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर एवं नैनपुर से चिरईडोंगरी पैसेंजर की बहाली सेवा का शुभारम्भ
पीआईबी ——— जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर एवं नैनपुर से चिरईडोंगरी पैसेंजर दोंनो ट्रेनों का माननीय रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बहाली सेवा का शुभारम्भ किया गया।
रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधन से उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कर उन्होंने बताया कि यात्री सुविधाओं में विकास के लिए भारतीय रेलवे हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। इन दोनों यात्री पैसेंजर सेवा के बहाली से इस क्षेत्र की जनता को ध्यान में रखते हुए जबलपुर और नैनपुर की आम जनता को अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलेगी।पैसेंजर ट्रेनों के चलने से इस क्षेत्र का विकास में तेजी आएगी।
संबोधन के उपरांत माननीय रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री श्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे द्वारा ट्रेन नं. 05705 जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर एवं ट्रेन नं. 05711 नैनपुर से चिरईडोंगरी की बहाली सेवा का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री फग्गन सिंह कुलस्ते , माननीया सांसद राज्यसभा श्रीमती सम्पतिया उईके, माननीय विधायक श्री देवीसिंह सैयाम एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार द्वारा भी ट्रेन नंबर 05711 नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर की सेवा बहाली का नैनपुर स्टेशन से और माननीय सांसद लोकसभा जबलपुर श्री राकेश सिंह , पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता एवं मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर श्री संजय विस्वास द्वारा भी गाड़ी संख्या 05705 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन को जबलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सांसद लोकसभा जबलपुर श्री राकेश सिंह एवं पमरे महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता जी का मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर श्री संजय विश्वास द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात महाप्रबंधक जी ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि जबलपुर-नैनपुर-चिराईडोंगरी के मध्य पैसेंजर ट्रेनों की सेवा बहाल होने से इस क्षेत्र का चहुँमुखी विकास संभव होगा तथा पुर्ण रूप से विश्वास दिलाता है कि भारतीय रेल यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने की दिशा में हमेशा अग्रसर रहेगा। पश्चिम मध्य रेल की पूरी टीम भी रेल के विकास के लिए सदैव तत्पर है।
श्री राकेश सिंह द्वारा जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर सेवा कोविड-19 महामारी संक्रमण के बचाव के लिए यह सेवा बंद कर दी गई थी। परंतु अब यह सेवा पुनः बहाल करते हुए शरू की जा रही है। इस सेवा के शुरू होने से वहाँ की जनता की सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी और निश्चित रूप से जनता के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
इस गरिमामयी कार्यक्रम के अंत में दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक जी ने माननीय अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पधारे प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जबलपुर शहर के गणमान्य नागरिक और पमरे के अपर महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी एवं प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। इस पैसेंजर ट्रेन की नियमित सेवा दिनाँक 06 दिसंबर 2021 से प्रतिदिन शुरू हो रही है जिसकी पश्चिम मध्य रेल पर ठहराव की जानकारी निम्न है।
*गाड़ी संख्या 05703/04 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन:-* गाड़ी संख्या 05703 जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 06.12.2021 से जबलपुर स्टेशन से प्रारंभ होकर 18:55 बजे, मदनमहल स्टेशन 19:03 बजे एवं ग्वारीघाट स्टेशन 19:48 बजे और नैनपुर स्टेशन 23:00 बजे पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05704 नैनपुर से जबलपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 06.12.2021 से नैनपुर स्टेशन से 06:00 बजे प्रारंभ होकर ग्वारीघाट स्टेशन 08:59 बजे एवं मदनमहल स्टेशन 09:43 बजे और 10:05 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।