जन समस्या निवारण शिविर—- पहाड़ी कोरवाओं को छाता एवं रेडियो

जन समस्या निवारण शिविर—- पहाड़ी कोरवाओं को  छाता एवं रेडियो

अम्बिकापुर ——- जनपद पंचायत बतौली के ग्राम पंचायत शिवपुर में आयोजित जिलास्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में कल दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में निवासरत 18 पहाड़ी कोरवाओं को रेडियो एवं छाता वितरित किया गया।

इन पहाड़ी कोरवाओं को आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत छाता व रेडियो प्रदान किया गया। इसके साथ ही कृषि विभाग के द्वारा 13 कृषकों को स्प्रेयर मशीन, उद्यान विभाग द्वारा 91 कृषकों को सब्जी मिनी किट तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना के तहत 12 हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक वितरित किया गया।

प्रभारी कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन बितौली जनपद अंतर्गत आने वालेशिवपुर ग्राम मेंकिया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार के मांगों एवं समस्याओं से संबंधित कुल 97 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मांग के 82 एवं शिकायत के 15 आवेदन शामिल हैं।

इन आवेदनों में से मांग के 51 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण कर दिया गया तथा शेष आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया है।

जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि जिलास्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का उद्देश्य आपके समस्याओं का निराकरण अपने गांव-घर में करने के लिए किया जाता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान तथा युवाओं के हित के लिए अनेक योजनायें संचालित की जा रही है जिसे यहॉ शिविर में विभागीय अधिकारियों के माध्यम से बताया जा रहा है।

यहॉ दी जा रही जानकारियों को ध्यान से सुनें और उन योजनाओं का कैसे लाभ लें इसके बारे में चिंतन करें। उन्होंने कहा कि शिविर मे आने से पहले सभी अपनी अपनी समस्याओं के बारे में सोचें और आवेदन बनाकर यहॉ काउण्टर में जमा करायें । इसके साथ ही अगर आवेदन नहीं भी दे पाते है तो मौखिक रूप में अवगत कराने से पीछे न रहें।

शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी ने कहा कि लोगों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही दूर करने के लिए जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर दूरस्थ क्षेत्रों में आयोजित किये जाते है।

उन्होंने कहा कि इस शिविर में किसी भी प्रकार की समस्याओं को रखने के लिए बेझिझक अपना आवेदन काउण्टर में जमा करायें।

जनपद पंचायत बतौली की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पैंकरा ने कहा कि शासन द्वारा स्वच्छता अपनाने के लिए शौचालय का निर्माण कराकर पहल की गई है, इस पहल को निरंतर बनाये रखे। उन्होंने कहा कि घर एवं अपने-अपने गांवों को स्वच्छ बनाने की दिशा में भी सहभागिता निभायें।

स्कूल एवं आंगनबाडी जाने वाले बच्चों के कपड़े की साफ सफाई पर भी माता पिता ध्यान रखें। शिविर को जिला पंचायत सदस्य श्री मुन्ना टोप्पो तथा ग्राम पंचायत शिवपुर की सरपंच ने भी संबोधित किया।

शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी बारी-बारी से दी गई। इसके साथ ही योजनाओं से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों से प्रश्न पूछा गया और सही जवाब देने वाले को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा श्रीमती सावित्री, श्रीमती मारग्रेट, श्रीमती संतोषी सहित 6 महिलाओं का गोद भराई किया गया। इसी विभाग द्वारा 3 नन्हें-मुन्ने बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया। इस अवसर पर सीतापुर एसडीएम श्री अतुल शेटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन. के. पाण्डेय, जनपद पंचायत बतौली की मुख्यकार्यपालन अधिकारी सुश्री अभिलाषा पैकरा सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन साक्षर भारत कार्यक्रम बीपीओ श्री उमेश गुप्ता ने किया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply