- April 16, 2018
जन-समस्याओं का निराकरण
भोपाल :(महेश दुबे)———-सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज प्रभार के जिले झाबुआ में नागरिकों की समस्याएं सुनी और मौके पर उनका निराकरण भी करवाया। श्री सारंग ने आदिवासी विकास विभाग में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर कलेकटर झाबुआ को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील में सड़क निर्माण में लापरवाही की शिकायत और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री की अनुपस्थिति पर श्री सारंग ने जांच कराने और कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए कहा।
राज्य मंत्री ने गर्मी के मौसम में पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हेंडपंप खनन का रोड़ मैप तैयार कर खनन कार्य करवाया जाए। खनन की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए।
राज्य मंत्री श्री सारंग ने झाबुआ में हुए किसान सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसान और श्रमिक हितैषी सरकार है।
श्री सारंग ने किसानों, श्रमिकों और अन्य वर्गों के लिए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को विस्तार से बताया। राज्य मंत्री ने किसान सम्मेलन में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये।