• October 14, 2016

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ——–दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ——–दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

जयपुर, 14 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मंत्री एवं सिरोही जिला प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौड ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप ग्रामीणों को उनके द्धार पर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। श्री राठौड़ शुक्रवार को सिरोही जिले के भारजा में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए यह बात कहीं।

उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहें इन शिविरों में अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे , यह पूरी तरह सुनिश्चितता की जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत शिविरों में ग्रामीणों को मिलने वाली राहत धरातल पर भी नजर आएं।

उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में किये जाने वाले कार्यो की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि अधिकाधिक संख्या में ग्रामीणजन लांभावित हो सके।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि शिविरों के दौरान कोई पात्र वंचित नहीं रहें, इसकी सुनिश्चितता की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार आपके पास आई है, इसलिए गांव की जो भी छोटी-मोटी समस्या है, जिनके लिए मुख्यालय आना पड़ता है वह अब इन शिविरों में मौके पर ही निस्तारित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्धारा पूर्व में भी न्याय आपके द्धार जैसे कार्यक्रम कर आम जन को लाभांवित किया है और गांवों का विकास भी किया है।

उन्होेंने कहा कि न्याय आपके द्धार अभियान के तहत वृहद स्तर पर कई प्रकरणों का निस्तारण कर आम जन को राहत पहुंचाई गई। उन्होंने आव्हान किया है कि व्यक्तिगत लाभ के कार्यो में रूचि रखकर इन्हें करवाएं। इसी तरह मुख्यमंत्री भामाशाह योजना , राजश्री योजना , मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना जैसी कई योजना है, जिनके फार्म इन शिविरों में भरकर लाभांवित हों।

उन्होंने कहा कि पिछले आयोजित किये गए राजस्व शिविरों में जो कार्य शेष रहें है, वो भी इन शिविरों में किये जाएंगे साथ ही पौध रोपण , छात्रवृति, कार्ड का दुरूस्तीकरण, पेंशन,श्रमिक कार्ड इत्यादि कार्य किये जाएगे। उन्होंने कहा कि हर गांव समस्या से रहित हों, यह प्रदेश सरकार का प्रयास है।

शिविर के दौरान प्रभारी मंत्री ने जलदाय विभाग अधिशाषी अभियन्ता को पाईप लाईन दुरस्त करने के निर्देश दिए साथ ही विद्युत आपूर्ति सही करने के भी निर्देश प्रदान किये। जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने कहा कि सरकार आपके द्धार आई है, समस्त प्रशासन यहां मौजूद है इसलिए गांववासी अपनी समस्याओं का समाधान मौके पर ही करवाकर लाभांवित हो, साथ ही आस-पास के जनों को भी इन शिविरों में लाकर उन्हें भी लाभांवित करें। उन्होंने ग्रामीणों से जुडी समस्याओं का समाधान सकारात्मक भाव से करने पर विशेष जोड दिया।

उन्होंने कहा कि इन शिविरों को लगाने के पीछे राज्य सरकार की मंशा है कि ग्राम पंचायत स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान हों। इसी प्रकार आबू-पिंडवाडा समाराम गरासिया ने कहा कि इन शिविरों में सेवा भाव से कार्य हों ऎसी व्यवस्था सुनिश्चित हों, साथ ही अधिकाधिक ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो।

उन्होंने उपस्थित ग्रामीण जनता को आव्हान किया कि विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को मौके पर ही समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि पंचायत शिविरों में विभागों के निर्धारित कार्यो को पूर्ण रूप से सम्पादित करने मे किसी प्रकार की कोई कसर नहीं रखे तथा गरीब व जरूरतमंद लोगों को अधिकाधिक रूप से लाभांवित करते हुए इन शिविरों को सफल बनाएं।

बैठक में प्रभारी सचिव श्री कुलदीप राका ने कहा कि ग्रामीण जन जागरूक होकर जन कल्याणकारी योजनाआें की जानकारी लें तथा गांव के आमजन की जो भी समस्याएं है, उनका समाधान इन शिविरों में किया जाएगा इसलिए अपनी छोटी-मोटी समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण करवाए। उन्होंने कहा कि यह शिविर प्रत्येक शुक्रवार को पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जाएंगे।

राजस्व से संबंधित जो भी समस्या है, उनका समाधान भी इन शिविरों में करवाएं । इसी क्रम में जिला परिषद के अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हरिराम मीणा ने इन पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर के बारें में विस्तार से जानकारी दी। शिविर के दौरान रसद विभाग की ओर सिक्के एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हें भी वितरण किये गए तथा शिविर में संबंधित विभिन्न विभागों के लगे काउंटर पर जाकर जानकारी हासिल की तथा विभागो के द्धारा की गई तैयारियाें तथा शिविर में कराये जाने वाले कार्यो से सम्बद्ध भराए जाने वाले परिपत्रों की पूरी जानकारी लेकर वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा राउमावि भारजा में प्रभारी मंत्री द्धारा पौधारोपण किया गया।

शिविर में जिला कलक्टर श्री लक्ष्मी नारायण मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, प्रधान टीपू बाई गरासिया, आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल , नरपत सिंह राणावत, कालूराम जणवा, सरंपच मनीषा मीणा, उप प्रधान विनोद दवे एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण समेत भारी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ———- दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अन्तर्गत आगामी 19 जून से घरेलू कनेक्शन जारी करने हेतु बिजली सबके लिए योजना प्रारंभ हो गई है। इस अभियान के तहत 16 अक्टूबर को अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्र के 9 सर्किल में कुल 19 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

निगम के प्रबंध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऎसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन दिए जाएगें। यह शिविर 16 अक्टूबर को सीकर में 6, प्रतापगढ़ एवं चित्तौड़गढ़ में 3-3, झुंझुनूं में 2, राजसमंद, अजमेर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा एवं उदयपुर में 1-1 लगाए जाएगें।

यह शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि यह शिविर सीकर सर्किल में धींगपुर, भुवाला, बालोद छोटी, कसारड़ा, पाल्री एवं बासड़ी खुर्द में आयोजित होंगे। प्रतापगढ़ सर्किल में सियाखेड़ी, मेरियाखेड़ी एवं माण्डवी में आयोजित होंगे। चित्तौड़गढ़ सर्किल में फाल्वा, पटोलिया एवं गाडोला में लगेंगे।

झुंझुनूं सर्किल में बाजवा एवं जसराजपुरा में शिविर लगेंगे। राजसमंद सर्किल में साकरोटा में आयोजित होंगे। डूंरगरपुर सर्किल में काबेरी बड़ी में आयोजित होंगे। अजमेर सर्किल में बामनहेड़ा में लगेंगे। भीलवाड़ा सर्किल में मांडल एवं उदयपुर सर्किल में मांडवा में शिविर आयोजित होंगे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply