जन्मदिन- सैफई परिवार एक मंच पर

जन्मदिन- सैफई परिवार एक मंच पर

फिरोजाबाद (विकास पालीवाल) ———– समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का 72वा जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से शिकोहाबाद के रामलीला ग्राउंड में मनाया गया ।
1
इस दौरान सपा के संरक्षक व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में केक काटा गया। जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह ने की तथा संचालन एमएलसी डॉ असीम यादव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व कबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव समेत पूरा सैफई परिवार एवं कई बड़े नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में कई जिलो के लोग शामिल हुए। वहीँ इस दौरान बसपा के नेता खालिद नसीर अपने कई समर्थकों समेत सपा में शामिल हुए ।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का 72 वाँ जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ शिकोहाबाद के रामलीला ग्राउंड में मनाया गया । इस दौरान काफी व्यवस्था की गयी थी। सुबह 11 बजे पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव यहाँ पहुंचे। लेकिन करीब 45 मिनट रुकने के बाद ही वहां से निकल गए। इसके बाद पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव साढ़े 12 बजे दिल्ली से चलकर यहाँ पहुंचे। इसके उपरान्त उनकी मौजूदगी में केक काटा गया।

मुलायम सिंह यादव ने उन्हें केक खिलाया तो प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने उनका आशीर्वाद लिया । इस मौके पर रामगोपाल यादव ने कहा कि फिरोजाबाद जिले के लोग बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने उनका जन्मदिन इतनी धूमधाम के साथ मनाया। जनपद में काफी विकास कार्य हुए हैं। मौजूदा बीजेपी की सरकार ने सारे विकास कार्यों को रोक दिया है तथा केवल बातों का विकास कार्य हो रहा है।

उन्होंने कहा कि नेताजी ( मुलायम सिंह ) का उनके ऊपर सदैव आशीर्वाद रहा है । पार्टी व पार्टी हित के लिए वो सदैव तत्पर रहेंगे । पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वो रामगोपाल को दीर्घायु होने का आशीर्वाद देते हैं तथा उनको और अधिक सम्मान मिले यही कामना करते हैं ।

प्रो रामगोपाल का उप राष्ट्रपति भी काफी तारीफ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि किसान महनत बहुत करते हैं लेकिन उन्हें इसका लाभ नही मिल पा रहा है। लाभकारी मुल्य मिले, तो देश मजबूत व संपन्न होगा। उनकी सरकार में प्रदेश में काफी रोजगार दिए गये थे। व्यापारियों को सुरक्षा व सुविधाएं देने का कार्य किया गया था।

इस मौके पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, विधान सभा में नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी, सांसद धर्मेन्द्र यादव, सांसद पुत्र अक्षय यादव, एमएलसी डॉ दिलीप यादव, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, विशम्भर प्रसाद निशाद, संतोष यादव, अब्दुल वाहिद, डॉ मनोज यादव, नौजवान सभा के प्रदेश सचिव ध्रुव यादव, कल्लू गुर्जर, इंजी. योगेश कुमार उर्फ रिंकू यादव, इंजी. राजीव यादव, बबलू यादव, नीता सिंह, रामसेवक यादव, विजेन्द्र सिंह ठेकेदार, श्रीनाथ देव यादव, दुर्गपाल सिंह उर्फ डीपी यादव, जावेद अली खान, पूर्व मंत्री दुर्गाप्रसाद यादव, सुभाष चन्द्र, सरोज शर्मा आदि कई नेता थे।

…शिवपाल के मुंह लटके——सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के चेहरे से नाराजगी झलकती नजर आ रही थी, कारण था मुख्य मंच पर लगाये गये होर्डिंग्स में उनका फोटो ना होना ।

उन्होंने मंच से कहा कि उन्होंने हमेशा नेताजी और प्रो रामगोपाल यादव का सम्मान किया है लेकिन उन्हें जो अपमान मिला है वो भूल नही पाएंगे । साथ ही कहा कि देश के अंदर अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है महंगाई से जनता त्रस्त है ।

हमारा जो मुकाम था वो चापलूसी की वजह से चला गया है अब समाजवादियों और सेक्युलर लोगों को एक होना पड़ेगा। करीब आधा घंटे के बाद वो चले गये। उनके जाने के दो मायने निकाले जा रहे है पहला किसी और कार्यक्रम में व्यस्तता, दूसरा मंच के पीछे लगे सपा के मुख्य होर्डिंग में उनका फ़ोटो गायब होना ।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply