• October 17, 2016

जनसेवा की भावना से कार्य करें निकाय अधिकारी : कविता जैन

जनसेवा की भावना से कार्य करें निकाय अधिकारी : कविता जैन

झज्जर,17 अक्टूबर–शहरी निकाय में तैनात अधिकारी आम शहरी को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए पारदर्शिता, ईमानदारी और जनसेवा की भावना के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करें। अधिकारी प्रदेश सरकार द्वारा तय की गई प्राथमिकताओं को समझें और स्वर्ण जयंती वर्ष को गौरवमयी ढंग़ से मनाने के अपना भरपूर सहयोग दें।
17-oct-photo-no-5
यह बात सोमवार को स्थानीय शहरी निकाय मंत्री कविता जैन ने प्रदेश के सभी निकायों के अधिकारियों के साथ वीडियो कानफै्रसिंग के जरिए विकास कार्यो का जायजा लेते हुए कही। उन्होंने क हा कि स्वच्छता सरकार की प्राथमिकता हीं बल्कि हमारी सबकी जरूरत भी है। स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह का आगाज एक नवंबर से हो रहा है। इसलिए शहरों को 31 दिसंबर से पहले खुले में शौच मुक्त बनाने के लक्ष्य को समय से परिपूर्ण करें। मंत्रालय सभी प्रकार से सहयोग को तत्पर है।

शहरी निकाय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शहरों की सुंदरता में बाधा बन रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने, भूमि बैंक बनाने, विशेष स्वच्छता अभियान चलाने, ओडीएफ फ्री बनाने, अवैध कालोनियों की सर्वे रिपोर्ट की कमियां जल्द दूर करने, सभी शहरों में बनने जा रहे स्वर्ण जयंती पार्क की रूपरेखा तैयार करने, स्वच्छता अभियान में आमजन को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने,बेघरों को घर देने की नीति को अमलीजामा पहनाने जल्द सिरे चढ़ाने, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांटों की स्थिति सुधारने , दुकानदारों को स्वच्छता के बारे जागरूक करने तथा सफाई कर्मियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए।

मंत्री ने झज्जर जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि धर्मनगरी बेरी नगरपालिका क्षेत्र को 30 नवंबर तक खुले में शौच मुक्त बनाने के आदेश दिए। झज्जर नपा व बहादुरगढ़ नप को 31 दिसंबर तक खुले में शौच मुक्त बनाने को कहा। मंत्री ने ओडीएफ के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए पब्लिक शौचालय व सामुदायिक शौचालय तथा अवैध कालोनियों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए मोबाइल टायलेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

शहरी निकाय मंत्री ने कहा कि नगर निगम के बेस्ट स्वच्छ वार्ड को दो लाख , नगर परिषद के बेस्ट स्वच्छ वार्ड को एक लाख , नगरपालिका के बेस्ट स्वच्छ वार्ड को पचास हजार रूपये का ईनाम देने की नीति विभाग ने बनाई है, साथ ही बेस्ट आरडब्लयूए एशोसिएसन को भी 50 हजार रूपये देने का प्रावधान किया गया है।

यह ईनाम 15 अगस्त व 26 जनवरी को दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को बेस्ट बनकर अवार्ड जीतने के लिए भी प्रेरित करें। वीसी में झज्जर, बहादुरगढ़ व बेरी के निकाय अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply