जनवरी, 2016 तक हर व्यक्ति के आधार नामांकन का लक्ष्य

जनवरी, 2016 तक हर व्यक्ति के आधार नामांकन का लक्ष्य

हिमाचल प्रदेश –                 प्रदेश सरकार ने जनवरी, 2016 तक राज्य में सभी का आधार नामांकन करने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में अभी तक 67 लाख नागरिकों का आधार नामांकन किया जा चुका है, जो कुल जनसंख्या का 98 प्रतिशत है।

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि आधार नामांकन का कार्य जनवरी, 2011 में आरम्भ कियाा गया था। भारतीय विशिष्ट प्राधिकरण ने 2011 की जनणगना के आधार पर लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके अनुसार 2011 की जनगणना के तहत प्रदेश की जनसंख्या लगभग 68.05 लाख थी। नामांकन अंतर को जानने के लिए 2015 की अनुमानित जनसंख्या का विश्लेषण किया गया, जिसकी वर्तमान आधार नामांकन से आयु के आधार पर तुलना की गई। विश्लेषण के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की जनसंख्या को पहले ही आधार नामांकन के तहत लाया जा चुका है और उनके आधार नम्बरों का सृजन भी किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि पांच वर्ष आयुवर्ग की जनसंख्या के प्रारम्भिक अंतर को चिन्हित किया जा रहा है और इस अंतर को पूरा करने व आधार नामांकन कार्य को पूरा करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा रणनीति बनाई है।

पांच वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को आंगनवाड़ी के माध्यम से आधार नामांकन की रणनीति बनाई गई है जिसके लिए 450 किटों की खरीद की गई, जिन्हें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करवाया जाएगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आधार नामांकन कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।

प्रदेश की 3243 पंचायतों में प्रत्येक पंचायत से एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया जाएगा और 800 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष को इसी माह तक प्रशिक्षित कर लिया जाएगा। 200 किटें शिमला व सोलन में पहले ही क्रियाशील की जा चुकी हैं और नामांकन कार्य जनवरी, 2016 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 5 से 18 वर्ष के आयुवर्ग का स्कूलों वर काॅलेजों के माध्यम से नामांकन किया जाएगा। 114 स्थायी नामांकन केन्द्र खंड/जिला स्तर पर क्रियाशील हैं, शेष अन्य स्थलों को भी सी.एस.सी. के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। 100 से अधिक अतिरिक्त स्थायी नामांकन केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं और 214 नामांकन केन्द्रों को सम्बन्धित खंडों के भीतर जहां वे उपलब्ध हैं को विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालयों में भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त, उन जिलों जहां अन्यों की तुलना में कम कवरेज हुई है कि विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए 24 मोबाईल वैन तैनात की गई है।

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष आयु वर्ग की आधार कवरेज लगभग 102 प्रतिशत है और शेष जनसंख्या यदि काई नामांकन से रह गई है का नामांकन फील्ड में तैनात स्थायी नामांकन केन्द्रों के तहत पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने लोगों विशेषकर उन अभिभावकों को जिनके छोटे शिशु हैं से आग्रह किया है कि वे इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाएं और अपना आधार नम्बर सृजित कर प्रदेश को देश भर में आधार सृजन में उच्च स्थान बनाए रखने में अपना सहयोग दें।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply